ऑटो एक्सपो 2020 में नई Hyundai Creta- डेब्यू से पहले का नया वीडियो जारी

03/02/2020 - 13:00 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई इंडिया (Hyundai India) 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई 2020 Hyundai Creta के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले पहला टीज़र वीडियो जारी किया है। जिससे एसयूवी का ग्रिल डिज़ाइन, हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और पैनोरमिक सनरूफ स्पष्ट हुए हैं। नई क्रेता पहले जनरेशन की क्रेता और टरनेशनल लेवल पर बिक रही ix25 का मिला जुला मिश्रण होगी।

2020 Hyundai Creta Sketch Front C4c0

हालांकि नई Creta को ix25 से अलग करने के लिए नई रेडिएटर ग्रिल होगी। ग्लोबल मॉडल का रेडिएटर ग्रिल हुंडई वेन्यू के समान है। इसी तरह इंटीरियर में भी कई अपडेट मिलेंगे, जो ix25 की तरह होगा। केवल दोनों कारों के कलर इसे अलग करेंगे और यह भारतीय ग्राहकों के हिसाब से डिजाइन होगा।

आल न्यू क्रेटा को एक अधिक कॉम्पैक्ट स्टीयरिंग व्हील, सेंटर एसी वेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके अलावा इसे कई अपग्रेड फीचर्स जैसे ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और साथ ही 360-डिग्री कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। नई कार 4,300 मिमी लंबी, 1,790 मिमी चौड़ी और 1,635 मिमी ऊंची होगी। व्हीलबेस 2,610 मिमी होने की उम्मीद है।

मैकेनिकल ऑप्शन

हम नई क्रेता के साथ तीन इंजन ऑप्शन की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें 1.5 लीटर N / A पेट्रोल यूनिट, 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट होगा। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को 115 PS की पावर और 144 Nm का टार्क जनरेट करना चाहिए और 6-स्पीड MT या CVT के साथ पेश किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरः 2020 Hyundai Creta की 5 ऐसी खासियत जिसे आपको जानना चाहिए?

1.5-लीटर डीजल इंजन संभवतः 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टार्क प्रोड्यूज करेगी। यह 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ उपलब्ध होना चाहिए। 1.0 लीटर इंजन 120 पीएस और 171 एनएम के साथ आने की उम्मीद है, जो कि 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ पेश किया जा सकता है। आउटगोइंग मॉडल की तरह, ऑल-न्यू मॉडल एफडब्ल्यूडी व्हीकल होगा।

मुकाबला

2020 Hyundai Creta Sketch Rear 110d

भारत में 2020 Hyundai Creta का मुकाबला किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा। हमने ऊपर ही बताया कि कार का 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। यानि इसी दिन यह कार मार्केट में उतार दी जाएगी। आप ऑटो एक्सपो की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

Hyundai Creta (ix25) की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी