टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी Mahindra XUV500 की न्यू जेनरेशन

घरेलू दिग्गज महिन्द्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra XUV500 की नई जेनरेशन पर कार्य कर रही है। इस एसयूवी को अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। ल़ॉन्चिंग के पहले ही इस एसयूवी को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा पहले ही इस कार की कई डिटेल सामने आ चुकी हैं।

Mahindra XUV500

इसी कड़ी में एक बार फिर से इस नई कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके माध्यम से एसयूवी के डिजाइन का पता चल रहा है। तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि Mahindra XUV500  एक नए और फ्रेश डिजाइन के साथ अपडेट हुई है।

डिजाइन और इक्वीपमेंट

साल 2011 में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV500 के डिज़ाइन के अलावा फ्लश डूर हैंडल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका उद्देश्य कस्टमर्स के पैकेज को और भी बनाना है। कार को नया फ्रंट ग्रिल और डीआरएलएस फीचर मिलेंगे, जबकि रियर क्वार्टर-ग्लास के साथ और भी अट्रैक्टिव होगा।

इसे भी पढ़ेः Mahindra XUV300 की रिकॉल से मचा हड़कंप, इस पार्ट में पाई गई प्रॉब्लम

एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और प्रोडक्शन आउटगोइंग मॉडल के अपडेट प्लेटफार्म पर किया जाएगा। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल इंडियन स्पेक फोर्ड सी-एसयूवी के लिए भी लिए भी किया जाता है।

पावर और स्पेसिफिकेशन

पावर प्रोडक्शन में एक्सयूवी 500 में नए डेवलप किए गए 2.0-लीटर के डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 180ps की पावर का प्रोडक्शन कर चुका है। गियरबॉक्स की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़ेः टेस्टिंग के दौरान Mahindra TUV300 (बीएस-6) आई नज़र, जानें डिटेल

यह नई कार साल 2020 में भारत में लॉन्च हो सकती है। इसके अलावा कंपनी एक्सयूवी के 400 एडिशन पर भी क्रार्य कर रही है। यह एसयूवी मूलरूप से एक्सयूवी 300 और 500 के बीच का मॉडल होगा।

[इमेज सोर्स- रशलेन]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter