2021 में होगा Kia Carnival का 4 सीटर अवतार, जानें डिटेल

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने फरवरी ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी लक्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) को लॉन्च किया था, जिसकी प्राइस 24.95 लाख रूपए से शुरू है। अब यह प्रीमियम एमपीवी तीन ट्रिम्स और सीटिंग लेआउट में हमारे बाजार में उपलब्ध है, जबकि ग्लोबल लेवल पर ये कार 7-सीट, 8-सीट, 9-सीट और 11-सीट सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 2021 में किआ कार्निवल के 4 सीटर वर्जन को भी मार्केट में उतार सकती है और इस साल जुलाई में दक्षिण कोरिया में 2021 कार्निवल की शुरूआत होगी। कंपनी लॉन्च के वक्त इसके 4-सीटर एडिशन को पेश करेगी। आल न्यू कार्निवाल 5,155mm लंबी, 1,955mm चौड़ी और 1,740mm उंची होगी, जबकि व्हीलबेस 3,090mm होगा।

प्रीमियम खरीददारों पर है नज़र

फोर्थ-जेनरेशन कार्निवाल (कोडनेम: Kia KA4) लेक्सस एलएम (Lexus LM) को टेक आन करने के लिए तैयार होगी, जो टोयोटा अल्फर्ड (Toyota Alphard) और टोयोटा वेल्लफायर (Toyota Vellfire) पर बेस्ड लक्जरी एमपीवी है और चीन सहित कुछ चुनिंदा एशियाई बाजारों में बेची जाती है। लेक्सस एलएम की तरह 2021 कार्निवाल को सुपर-रिच कमर्शियल पेशेवरों को ध्यान में रखकर डेवलप किया जाएगा।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020: लक्जरी एमपीवी Kia Carnival में लॉन्च, प्राइस 24.95 लाख रूपए

किआ मोटर्स (Kia Motors) का कहना है कि 4 सीटर कार्निवल की बहुत मांग है। इसलिए नई जेनरेशन अब अपने डेवलपमेंट के अंतिम स्टेज में है। नई कार तीन अलग-अलग ग्रिल डिज़ाइन में स्लीकर एलईडी हेडलैंप, फुल-चौड़ाई वाली एलईडी टेल लाइट्स, रैपराउंड कॉकपिट के साथ वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एसी वेंट के साथ उपलब्ध होगी।

पावर ऑप्शन

कंपनी ने वर्तमान मॉडल की ई-वीजीटी यूनिट (202PS/441NM) के अपग्रेड 2.2 लीटर डीजल इंजन को जुलाई में दक्षिण कोरिया में 2021 शुरू करने की योजना बनाई है। इसके अलावा 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन की भी चर्चा है। इस तरह भारत में Mk3 मॉडल के दो साल बाद Mk4 कार्निवल के 2022 में शुरू होने की उम्मीद है ।

संबंधित खबरः किआ कार्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी की पहली 10 यूनिट इस डीलरशिप पर हुई डिलेवर

बता दें कि वर्तमान में किआ कॉर्निवाल का भारत की सड़कों पर यूं तो कोई प्रत्यक्ष कंपटीटर नहीं है, लेकिन इसके टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) के ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकता है। बेस वेरिएंट की प्राइस 24.95 लाख रूपए तो हाई स्पेक की प्राइस 33.95 लाख रूपए तक जाती है।

[इमेज सोर्स: Autospy.net]

2021 Kia Carnival- इमेज गलैरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter