ऑटो एक्सपो 2020: लक्जरी एमपीवी Kia Carnival में लॉन्च, प्राइस 24.95 लाख रूपए

10/02/2020 - 16:47 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

किआ मोटर्स (Kia Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में 5 फरवरी को अपनी लक्जरी एमपीवी किआ कार्निवल (Kia Carnival) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 24.95 लाख रूपए से शुरू है। अब यह प्रीमियम एमपीवी तीन ट्रिम्स और सीटिंग लेआउट में हमारे बाजार में उपलब्ध है।

Kia Carnival Front Three Quarters Auto Expo 2020 A

किआ मोटर्स  ने सभी ट्रिम्स में केवल एक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। यह एमपीवी 5115mm लंबी, 1985mm चौड़ी और 1755mm ऊंची है। कार का व्हीलबेस 3060mm है। Kia Carnival वेरिएंट, इक्वीपमेंट लाइन और के आधार पर तीन वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टिज और लिमोजिन में उपलब्ध है।

सीटिंग लेआउट और फीचर्स

Kia Carnival Front Auto Expo 2020 4c2c

भारत में किआ कार्निवल 7-सीटर, 8-सीटर या 9-सीटर के रूप में हो सकती है। 7-सीटर वैरिएंट में दूसरे रो में कैप्टन सीटें और तीसरे रो में तीन सिंकिंग सीटें हैं, 8-सीटर वेरिएंट में दूसरे रो में कप्तान सीटों के साथ तीन लोगों को बैठने के लिए जगह है।

संबंधित खबरः Kia Seltos X-Line कॉन्सेप्ट से हटा पर्दा- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

दूसरी ओर 9-सीटर एडिशन 4-रो सीटों के साथ आता है, जिसमें दूसरे और तीसरे रो में कप्तान सीटों के साथ चार लोगों के लिए बैठने की जगह है। कॉर्निवाल मूलरूप से एक फीचर लोडेड एमपीवी कार है। इसके सभी वेरिएंटस में ट्राई-ज़ोन ऑटो एसी, पावर स्लाइडिंग रियर डोर, ऑटो डिफॉगर और ऑटो हेडलैंप्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

संबंधित खबरः Kia Sonet (Kia QYI) की 5 प्रमुख बातेः जिसे आपको जानना चाहिए

अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर इस कार में ड्यूल-पैनल सनरूफ, टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प, एलएलडी टेललैम्प, पावर टेलगेट, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, वायरलैस चार्जिंग, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिडल-रो में 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

पावर और प्राइस

Kia Carnival Hi Limousine 14 2116

इंडियन स्पेक किआ कार्निवल बीएस6 रेंज में 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई हैं और ट्रांसमिशन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक से जुड़ा है, जिसका इंजन 200ps की मैक्सिमम पावर और 440nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार्निवल के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया है।

संबंधित खबरः Kia e-Soul 452 किमी की रेंज के साथ- ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

किआ कॉर्निवाल का भारत की सड़कों पर यूं तो कोई प्रत्यक्ष कंपटीटर नहीं है, लेकिन इसके टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा वेलफायर व मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास के ऑप्शन के तौर पर खरीदा जा सकता है। बेस वेरिएंट की प्राइस 24.95 लाख रूपए तो हाई स्पेक की प्राइस 33.95 लाख रूपए तक जाती है।

Kia Carnival Front Three Quarters Left Side Auto E

किआ कार्निवल – प्राइस लिस्ट

  • Kia Carnival Premium 7-seater - INR 24.95 lakh
  • Kia Carnival Premium 8-seater - INR 25.15 lakh
  • Kia Carnival Prestige 7-seater - INR 28.95 lakh
  • Kia Carnival Prestige 9-seater - INR 29.95 lakh
  • Kia Carnival Limousine 7-seater - INR 33.95 lakh

* एक्स-शोरूम

Kia Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी