7 सीटों वाली Hyundai Creta हो रही है अपडेट, पहली बार दिखी तस्वीरें

हुंडई (Hyundai) अपनी प्रीमियम एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के 7 सीटर एडिशन पर कार्य कर रही है। यह कार बिक्री के लिए साल 2021 में उपलब्ध हो सकती है और मौजूदा दौर में इसकी टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में दक्षिण कोरिया से इसकी स्पाई तस्वीरें आई हैं और आप ये खबर IndianAutoBlog.com पर पहली बार पढ़ रहे हैं।

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं 7 सीटर हुंडई क्रेटा मूल क्रेटा (5 सीटर) से थोड़ा अलग दिख रही है। 7-सीटर के प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाने वाला अपडेट  क्रोम-स्टडेड रेडिएटर ग्रिल है। कार को करीब से देखने पर पार्किंग सेंसर भी दिखाई देता है और ये फीचर फाइव-सीटर के साथ पेश नहीं किया गया है।

डिजाइन

प्रोफाइल पर 7-सीट कार नई क्रेटा के 17-इंच के क्लीन सिल्वर अलॉय व्हील को सपोर्ट करती है और स्पेशल सिल्वर का साइड सिल है, जो इसकी बॉडी को रेखांकित करता है। बेल्टलाइन में रियर की तरफ ध्यान देने योग्य किक नहीं है। रूफ की आक्रामकता बरकरार है और चपटी है। लाइटिंग आर्क सी-पिलर स्लिमर है।

संबंधित खबरः 7-सीटर Hyundai Creta भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत?

कार के पीछे नई सीटों को एडजस्ट करने के लिए लंबाई बढ़ाई गई है, जबकि रेलिंग भी अलग है। नई सीटों के लिए लंबाई बढ़ाने के लिए संभवतः रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए बूट स्पेस 5-सीटर एडिशन (433 लीटर) जितना नहीं होना चाहिए।

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन

कार का मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन 5 सीटर एडिशन की तरह ही होना चाहिए, जो कि इस प्रकार है..

  • 1.5 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115 PS 144 Nm 6-स्पीड MT FWD
  • 1.5 लीटर, नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल 115 PS 144 Nm CVT FWD
  • 1.4 लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 140 PS 242 Nm 7-स्पीड DCT FWD
  • 1.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल 115 PS 250 Nm 6-स्पीड MT FWD
  • 1.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल 115 PS 250 Nm 6-स्पीड AT FWD

नई 7-सीटर हुंडई क्रेटा की बिक्री साल 2021 में शुरु हो सकती है और प्राइस करीब 11-11.50 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होनी चाहिए।

2020 Hyundai Creta- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter