7 सीटर Kia Seltos नहीं, जल्द लॉन्च होगी ये नई MPV, जानें डिटेल

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के 7-सीटर की डिटेल आने के बाद कुछ एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भी 7 सीटर एडिशन में लॉन्च होगी, लेकिन IndianAutosBlog.com इस खबर का खंडन  करता है और स्पष्ट कर देना चाहता है कि किआ सेल्टोस 7-सीटर कंपनी की पाइपलाइन में नहीं है, क्योंकि तकनीकी रूप से किआ सेल्टोस का 7 सीटर में निर्माण किया जाना संभव नहीं है।

आपको बता दें कि किआ मोटर्स (Kia Motors) हुंडई से उतनी ही दूरी तय करने की कोशिश कर रही है, जितनी वह कर सकती है। इन दोनों कंपनियों में अंतर करने के सबसे सरल तरीका दो अलग-अलग सेगमेंट में खेलना और विभिन्न बॉडी स्टाइल पर ध्यान देना है।

एमपीवी पर ध्यान देगी किआ

हुंडई कारों और आरवी पर बराबर ध्यान देगी, वहीं किआ भारत में आरवीएस पर भविष्य में ध्यान केंद्रित करेगी। गौरतलब है कि किआ सेल्टोस और दूसरी-जेनरेशन की हुंडई क्रेटा एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और यही प्लेटफार्म सात-सीटर एसयूवी को भी सपोर्ट कर सकती है।

संबंधित खबरः 7 सीटों वाली Hyundai Creta हो रही है अपडेट, पहली बार दिखी तस्वीरें

हुंडई ने अपनी क्रेटा एसयूवी को 7 सीटर बनाने के लिए इसमें दो सीटों को जोड़ने का फैसला किया है, जबकि किआ प्लेटफ़ॉर्म की क्षमता का दूसरे तरीके से लाभ उठाना चाहती है। किआ इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल "इंडिया स्ट्रेटेजिक" की बजाय थ्री-रो कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने के लिए करेगी।

Kia Sonet होगी लॉन्च

आने वाले दिनों में Kia Seltos EV का केवल व्युत्पन्न है, जिसका कोडनेम Kia SP2 EV है। हालांकि यह मॉडल केवल चीन के लिए होगा। इसे साल की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। इसके अलावा अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो किआ भारत में प्रवेश करने के एक साल बाद अगस्त में किआ सॉनेट (Kia Sonet) को लॉन्च करेगी।

संबंधित खबरः वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: Kia Sonet अगस्त में होगी भारत में लॉन्च

अगस्त में भारत में सॉनेट के लॉन्च के साथ किआ का लक्ष्य 2020 में भारत में 1,80,000 से अधिक वाहनों (थोक) को बेचने का है। हालांकि अगस्त में लॉन्च होना कोई अधिकारिक डेट नहीं है, लेकिन हम मानकर चल सकते हैं कि साल 2021 में भारत के शो-रूम्स में किआ का चौथा मॉडल भी देखा जा सकता है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter