Aprilia India की वेबसाइट पर दिखी प्रीमियम फीचर्स वाली Aprilia Tuono 125

06/03/2020 - 17:59 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अप्रिलिया इंडिया (Aprilia India) ने ऑटो एक्सपो 2018 में RS 150 और Tuono 150 को प्रदर्शित किया था। इस बात को लेकर भारत मे बाइकर्स काफी उत्साहित थे कि भारत जल्द ही 150 सीसी सेगमेंट में प्रीमियम बइक प्राप्त प्राप्त करेगी, लेकिन आज भी देश में इन दोनों मॉडलों की उपलब्धता के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।

Aprilia Tuono 125 Front Three Quarter Right C327

इस सब के बीच एक नई खबर आई है, जो वास्तव में अच्छी है। दरअसल Aprilia Tuono 125 को Aprilia India की वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है! शायद, अब अप्रिलिया ने अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो की परफार्मेंस के लिए इसे अपनी इंडियन वेबसाइट पर जोड़ा है।

डिजाइन और इक्वीपमेंट

Aprilia Tuono 125 Side On Website 35bc

बता दें कि Aprilia Tuono 125 पावरफुल Aprilia Tuono V4 1100 से प्रेरित है और दोनों बाइक्स में काफी समानाताएं देखी जा सकती हैं, जिसमें फ्रंट फेयरिंग, फ्रंट और रियर फेंडर, हाई-राइज़ टेल सेक्शन, आकर्षक लुक आदि। कहने का अर्थ है कि Tuono 125 बिल्कुल उपर्युक्त बाइक की तरह दिखती है और यह बहुत अच्छे तरीके से प्रोड्यूज की गई है और पैकेज से लैस है।

संबंधित खबरः Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर-Suzuki Burgman से होगा मुकाबला

Aprilia Tuono 125 के प्रमुख फीचर्स में फ्रंट में 40 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक, 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ 300 मिमी का फ्रंट डिस्क, सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी रियर डिस्क, बॉश एबीएस, 14-लीटर का फ्यूल टैंक, कार्बन ग्राफिक्स के साथ एनालॉग-काउंटर आदि शामिल हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

Aprilia Tuono 125 Rear Three Quarter Right 1bc3

पावर की बात करें तो Aprilia Tuono 125 बाइक 124.2 cc के सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व और SOHC सेटअप के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है और यह एक हल्का और कॉम्पैक्ट इंजन है जो 10,500 आरपीएम पर मैक्सिमम 15 पीएस का पावर और 8,250 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः 2020 Vespa रेंज का अनावरण - ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

वर्तमान में हमारे देश में केटीएम 125 ड्यूक और आरसी 125 बाइक 125 सीसी सेगमेंट में प्रीमियम मोटरसाइकिल के रूप में उपलब्ध हैं और दोनों ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ये दोनों बाइक 4-वाल्व और डीओएचसी सेटअप के साथ एक ही 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस हैं और 9,250 आरपीएम पर 14.5 पीएस की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं।

क्यों आनी चाहिए भारत?

Aprilia Tuono 125 Front Dc46

Aprilia Tuono 125 ड्राइव में स्पोर्टी एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। विस्तृत हैंडलबार आराम की गारंटी देते हैं और मोटरसाइकिल पर बेहतर कंट्रोल को सुनिश्चित करते हैं। राइडर फुटपेग भी उसी के अनुसार लगाए जाते हैं। मारा मानना है कि इन खूबियों के कारण भारत में इन बाइक को कंपनी द्वारा लाया जाना चाहिए।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी