Bajaj CT110 भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 37,997 रुपये

10/07/2019 - 13:17 ,  ,  ,   Suvasit

बजाज ऑटो ने गुपचुप तरीके से Bajaj CT110 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। ये बाइक दो वेरिएंट - किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध होगी। बाइक के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 37,997 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 44,352 रुपये रखी गई है।

Bajaj CT110 का डिजाइन 100 सीसी मॉडल की तरह ही है। बाइक में अलग तरह का ग्राफिक्स लगाया गया है। बाइक में हैंडलबार, फ्रंट फोर्ट ट्यूब, रियर स्प्रिंग, इंजन चेन कवर, पिलियन ग्रैब रेल, एलॉय व्हील और एग्जहॉस्ट को ब्लैक कलर दिया गया है।

पढ़ें : इस साल दिवाली तक लॉन्च होगा Bajaj Pulsar NS200 का फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन

बाइक के एग्जहॉस्ट को अपस्वेप्ट डिजाइन दिया गया है और इसमें ब्रश्ड सिल्वर हीट शिल्ड लगाया गया है। कंपनी इस बाइक के ज़रिए ग्रामीण मार्केट को टारगेट करना चाहती है। बाइक की कॉकपिट में ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। बाइक में ब्लैक सीट कवर में कॉन्ट्रास्ट स्टिच किया गया है ताकि इसे प्रीमियम लुक दिया जा सके। Bajaj CT110 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें ग्लॉस इबॉनी ब्लैक एंड ब्लू डेक्लस, मैट ओलिव ग्रीन एंड येलो डेकल्स, और ग्लॉस फेम रेड एंड ब्राइट रेड डेकल्स शामिल है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bajaj CT110 में 115 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Platina 110 में भी किया जाता है। ये इंजन 8.6 PS का अधिकतम पावर और 9.81Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बाइक में 125mm टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन साइडेड स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग रियर सस्पेंशन लगाया गया है। बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इस बाइक के साथ ऑप्शनल डिस्क ब्रेक की सुविधा नहीं दी गई है।

Bajaj CT110 का मुकाबला एंट्री-लेवल Hero HF Deluxe और TVS Sport से है।

Bajaj CT110 लॉन्च हुई - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter