बीएस6 वर्जन में Bajaj Discover और Bajaj V15 की जल्द होगी वापसी

07/05/2020 - 20:36 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज डिस्कवर (Bajaj Discover) प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अगर सब कुछ टीक ठाक रहा तो बजाज ऑटो जल्द ही अपने दो बाइक बजाज डिस्कवर (Bajaj Discover) और बजाज वी15 (Bajaj V15) के बीएस6 मॉडल को पेश कर सकती है। इसके पहले कुछ एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कंपनी ने डिस्कवर रेंज की बाइक को बंद कर दिया है।

Bajaj 125 Disc 1464785913

हालांकि कंपनी ने इसकी कोई अधिकारिक पूष्टि नहीं की ती, ये रिपोर्ट केवल इस आधार पर आई थी कि कंपनी ने डिस्कवर रेंज को अपनी वेबसाइट से हटा दिया था और डिस्कवर 110 (Bajaj Discover 110) व डिस्कवर 125 (Bajaj Discover 125) के साथ बजाज वी15 (Bajaj V15) के ऑप्शन में सीटी 110 (Bajaj CT 110) और प्लेटिना 110 एच गियर (Bajaj Platina 110 H) का बीएस6 वर्जन देखा जा रहा था।

जल्द हो सकती है लॉन्च

2018 Bajaj Discover 110 Front Left Quarter First R

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों बाइक्स की लॉन्चिंग में देरी कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन के कारण हो रही है। लिहाजा जल्द ही बजाज डिस्कवर (Bajaj Discover) और बजाज वी15 (Bajaj V15) को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इन बाइक के इंजन को बीएस6 में अपडेट करने के साथ कुछ कास्मेटिक अपग्रेड भी कर सकती है।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने Discover रेंज की बाइक को स्थाई रूप से किया बंद

बता दें कि डिस्कवर 110 और 125 मॉडल क्रमशः 115.4cc और 124.5cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। 115.4cc इंजन 8.4bhp और 9.81Nm का टार्क जेनरेट करता है और चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ था, जबकि 124.5cc का इंजन 10.7bhp और 11Nm के टार्क के साथ पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी बीएस4 मॉडल का विदेशी बाजारों में निर्यात करती रहेगी।

बजाज V15 को भी मिलेंगे अपडेट

Bajaj V15 Headlight

इसी टॉप-ऑफ़-द-लाइन बजाज V15 बाइक 149.5cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से संचालित है, जो 12.8bhp और 13Nm का टार्क पैदा करता है। डिस्कवर रेंज को जहां आखिरी बार फरवरी 2019 में अपडेट किया गया था। वहीं बजाज वी 15 को आखिरी बार दिसंबर 2018 में अपडेट किया गया था। हमें वी 15 मॉडल इंजन और पार्ट्स में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।

Bajaj Discover 110 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी