Bajaj Auto की वेबसाइट से Bajaj Pulsar 125 ड्रम ब्रेक हटी, जानिए वजह?

टू-व्हीलर निर्माता बजाज ने अपनी वेबसाइट से Bajaj Pulsar 125 ड्रम ब्रेक को हटा दिया है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अब कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी है। हालांकि इसे वास्तव में बंद कर दिया गया है, फिलहाल हम इसकी पूष्टि नहीं करते हैं, लेकिन वेबसाइट से हटा दी गई है। इसलिए इस तरह की संभावना से इंकार भी नहीं है।

बजाज की वेबसाइट को देखने पर पता चलता है कि बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) का ड्रम ब्रेक वैरिएंट, जिसे INR 64,000 की प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था। अब वह प्राइस कॉलम में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा वेबसाइट से दो कलर ऑप्शन भी हटा दिए गए हैं।

अधिक किफायती

बता दें कि ड्रम ब्रेक पल्सर  के अलावा कंपनी डिस्क ब्रेक एडिशन को INR 66,618 की शो-रूम प्राइस पर रिटेल करती है। ड्रम ब्रेक के साथ-साथ सोलर रेड और प्लेटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन भी वेबसाइट पर दिखाई नहीं पड़ रही है। Bajaj Pulsar 125 केवल एक पेंट ऑप्शन यानि ब्लैक ब्लू (नियॉन ब्लू) के साथ ही लिस्टेड दिख रही है। पल्सर 125 डिस्क ब्रेक एडिशन अपने कंपटीटर हीरो ग्लैमर (INR 69,950 *) और होंडा सीबी शाइन एसपी (INR 68,938 *) की तुलना में ज्यादा किफायती है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर स्पेसिफिकेशन में एंट्री-लेवल की बजाज पल्सर कॉर्बोरेटर सिस्टम के साथ 124.4cc के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व डीटीएस-आई के साथ संचालित होती है, जो 8,500rpm पर 12ps की पावर और 6,500rpm पर 11nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है।

इसे भी पढ़ेः तीन साल / 50 हजार किमी की वारंटी के साथ Bajaj Chetak होगा उपलब्ध

अगस्त में लॉन्च होने के बाद नई पल्सर 125 को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने अब तक इस बाइक की 40,000 यूनिट सेल कर ली है। इसके अलावा बजाज ऑटो भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

Bajaj Pulsar 125- यहां देखिए इस शानदार बाइक की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter