Bajaj Pulsar 125 Neon भारत में लॉन्च, कीमत 64,000 रुपये से शुरू

बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी एंट्री-लेवल बाइक Bajaj Pulsar 125 Neon को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के दो वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Bajaj Pulsar 125 Neon के स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपये और फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 66,618 रुपये रखी गई है। इस बाइक के तीन कलर - नियॉन ब्लू (मैट ब्लैक बॉडी), सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध होगी।

इस मौके पर कंपनी के प्रसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा, 'हम Pulsar के 125 सीसी वेरिएंट को लॉन्च कर के बेहद उत्साहित हैं। ये स्पोर्टी मोटरसाइकिल अपने शानदार परफॉर्मेंस, स्टाइल और कीमत के दम पर बाज़ार में अपनी जगह बनाएगी।'

इंजन स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar 125 Neon में 125 सीसी, DTS-i इंजन लगा है जो 11.8 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। कंपनी के मुताबिक हाई स्पीड पर इस इंजन का परफॉर्मेंस शानदार है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक का कर्ब वेट करीब 140 किलोग्राम है।

कंपनी के मुताबिक मोटरसाइकिल की बढ़ती कीमतों की वजह से पल्सर के सस्ते वर्जन को बाज़ार में उतारा गया है। इस बाइक को सभी सेफ्टी नियमों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बाइक को कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से भी लैस किया गया है। कंपनी को इस बाइक से ढेरों उम्मीदें हैं।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter