लॉन्च से पहले Bajaj Avenger 160 Street बीएस6 के स्पेसिफिकेशन लीक

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जल्द ही भारत में अपडेटेड बीएस6 एवेंजर 160 स्ट्रीट (Bajaj Avenger 160 Street) को लॉन्च करेगी। जहां लॉन्च होने के पहले ही इस बाइक के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हालांकि नई एवेंजर 160 स्ट्रीट में किसी भी तरह का कोई डिजाइन अपडेट नहीं होने जा रहा है। यह वर्तमान मॉडल की तरह ही होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बीएस-6 मॉडल में रोडस्टर-जैसे हेडलैंप डिज़ाइन, एलईडी डीआरएल, लो और लॉन्ग प्रोफाइल सीट, सुपर-वाइड रियर टायर, आरामदायक राइडिंग आसन, स्पोर्टी एग्जॉस्ट आदि जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं। एवेंजर 160 स्ट्रीट में पहले की तरह ही कलर ऑप्शन एबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड मौजूद रहेंगे।

संबंधित खबरः एक्सक्लूसिव: Bajaj Avenger 220 Street हो सकती है बंद, वो भी इसी महीने

बजाज ऑटो ने अपडेट एवेंजर 160 स्ट्रीट के डाइमेंशन को भी छोड़ दिया है। बाइक 2210 मिमी लंबी, 806 मिमी चौड़ी और 1070 मिमी ऊंची है। व्हीलबेस करीब 1490 मिमी का है। नई स्ट्रीट की प्राइस 89,536 हो सकती है, जबकि अभी 83,251  रूपए है। इस तरह नया मॉडल 6.2 हजार रूपए ज्यादा महंगी होगी।

स्पेसिफिकेशन

इसी तरह एवेंजर 160 स्ट्रीट के बीएस4 व बीएस6 मॉडल के पावर के बीच बहुत म अंतर होगा। नई एवेंजर 160 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होगी जो 8,500rpm पर 11 kW या 14.95 PS की मैक्सिमम पावर का प्रोडक्शन करेगी। ये इंजन बीएस4 V एवेंजर 160 स्ट्रीट में भी देखा गया है, जो 8,500rpm पर 11.03 kW या 15 PS की मैक्सिमम पावर डेवलप करती है।

संबंधित खबरः बजाज ने लॉन्च की नई Bajaj Dominar 250, प्राइस 1.60 लाख रूपए

इसी तरह टॉर्क आउटपुट भी 13.5 Nm (7,500 rpm पर) होना चाहिए। नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए, बजाज ऑटो ने इंजन के साथ नया फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ईसीयू और एक नया कैट-कॉन जोड़ा है। बजाज अपने पल्सर सीरीज को भी बीएस6 में अपडेट कर रही है, जबकि हाल ही में नई Dominar 250 को भी 1.60 लाख रूपए में लॉन्च किया है।

Bajaj Avenger 160 Street- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter