नई Bajaj Pulsar 125 बीएस6 की प्राइस में होगी वृद्धि, जानें डिटेल

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) पल्सर NS200 और पल्सर 150 के अलावा रेंज में सबसे छोटी पल्सर (Bajaj Pulsar 125) को भी बीएस6 में अपडेट करने की योजना बना रही है, जिसकी प्राइस का खुलासा हाल ही में हुआ है। डिस्क वेरिएंट के अपडेटेड मॉडल की प्राइस 68,762 रूपए तो वहीं ड्रम वेरिएंट की प्राइस 73,088 हो सकती है।

इस तरह अपडेट होने के बाद ड्रम वेरिएंट की कीमत 63,616 रूपए में 5,178 रूपए महंगी हो रही है, जबकि डिस्क वेरिएंट वर्तमान कीमत 66,618 रूपए है। अब इसमें  6,502 रूपए की वृद्धि हो रही है। ये सभी प्राइस शो-रूम के हिसाब से है।

मैकेनिकल अपडेट

पल्सर NS200 और पल्सर 200F के विपरीत, पल्सर 125 को बीएस6 अपग्रेड के साथ कोई महत्वपूर्ण दृश्य या डिज़ाइन अपडेट प्राप्त नहीं होगें। बाइक का बीएस4 वर्जन 124.38cc के सिंगल-सिलेंडर, टू-वॉल्व, एयर-कूल्ड इंजन से संचालित होता है, जो कि 8,500 आरपीएम पर 12 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

संबंधित खबरः 1.24 लाख रूपए होगी Bajaj Pulsar NS200 बीएस6 की प्राइस

इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। बीएस6 में अपडेट होने के साथ बाइक में  फ्यूल इंजेक्शन सहित कई नए इक्वीपमेंट के इस्तेमाल किए जाएंगे। जबकि आउटपुट रेसियो क्या होंगे सामने आना बाकी है। रेसियो सामने आने के पहले हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

मुकाबला

भारत में बजाज पल्सर 125 की प्रमुख कंपटीटर नई होंडा एसपी 125 ती है जो ड्रम ब्रेक-लैस वैरिएंट में 72,900 रूपए और और डिस्क ब्रेक में 77,100 रूपए की प्राइस में उपलब्ध है। बजाज ने हाल ही में अपनी चेतक ब्रांड के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी पेश किया है।

Bajaj Pulsar 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter