5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ Honda CB shine 125 बीएस6 लॉन्च, फीचर और प्राइस जानें

अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस6 नार्म्स के कारण कई निर्माता अपने वाहन अपडेट कर रहे हैं। Honda 2Wheelers India इसमें पीछे नहीं है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक Honda CB Shine 125 को बीएस6 में अपडेट करके लॉन्च कर दिया है और इसकी प्राइस 67, 857(एक्स-शोरूम दिल्ली) रूपए से शुरू है।

Honda CB Shine 125 को बीएस6 मॉडल अपने पिछले मॉडल से करीब 7,867 ज्यादा महंगी है और स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। 5-गियर बॉक्स इस बाइक की कंपटीटर हीरो ग्लैमर में भी है। इसके अलावा नई शाइन में डीसी हेडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और नए डिकल्स जोड़े गए हैं।

पावर आउटपुट और माइलेज

होंडा सीबी शाइन को इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए एक नया डिज़ाइन दिया गया है और दो वेरिएंट में रिटेल किया जाएगा। एक ड्रम ब्रेक के साथ और दूसरा फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 14% ज्यादा माइलेज देता है। संभावना है, बाइक इस सप्ताह के अंत तक डीलरशिप पर पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरः टॉप 10 बाइकः Hero Splendor को पछाड़ कर नम्बर.1 बनी Honda Activa

Honda CB Shine 125 के सेंटर में होंडा एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी है और 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मिल के साथ टेस्ट किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी बाइक के परफार्मेंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है आउटपुट रेसियो 10.88 PS की पावर और 10.9 Nm के टार्क के करीब हो सकती है।

कलर ऑप्शन

सस्पेंशन ड्यूटी में रियर में ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किय़ा गया है। Honda CB Shine 125 को 4 कलर ऑप्शन में रिटेल किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक शामिल है।

Honda CB Shine 125- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter