Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की नई प्राइस लिस्ट

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बीएस6 कंप्लेंट Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 मोटरसाइकिल की प्राइस का खुलासा कर दिया है, जहां अपडेट हुई बाइक पिछले मॉडल की तुलना में क्रमशः 8,000 रूपए से 9,000 रूपए महंगी है।

ऑरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर और मार्क थ्री कलर ऑप्शन के साथ बीएस6 इंटरसेप्टर 650 रेंज की प्राइस 2,64,919 रूपए से शुरू हो रही है। यह पहले 2,56,372 रूपए के साथ थी। ग्लिटर और डस्ट कलर ऑप्शन के लिए प्राइस 2,85,951 रूपए तक है।

कॉन्टिनेंटल जीटी की प्राइस

इसी तरह नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी की प्राइस वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक ऑप्शन के लिए 2,80,677 रूपए से शुरू होती हैं और मिस्टर क्लीन ऑप्शन के लिए 3,01,707 रूपए तक बढ़ जाती हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 डीलरशिप पर आने शुरू हो गई हैं और अब उसके लिए बुकिंग खुली है।

संबंधित खबरः नई Royal Enfield 650 Twins और Himalayan की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, प्राइस डिटेल

बाइक की डिलेवरी 15 से 20 दिनों की वेटिंग लिस्ट के साथ हो सकती है। इसके विपरीत एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बीएस6 इंटरसेप्टर 650 की डिलीवरी बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है। जहां अन्य शहरों में भी जल्द शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

पावर आउटपुट

पावर आउटपुट की बात करें तो नई Royal Enfield Interceptor 650 और Continental 650 में नया 648 सीसी, पैरालल-ट्विन सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन के साथ है जो 47 बीएचपी का अधिकतम पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

संबंधित खबरः रॉयल एनफील्ड INT 650 और GT 650 की प्राइस में इजाफा, देखें लिस्ट

Royal Enfield की ये दो 650 ट्विन बाइक ग्लोबल प्रोडक्ट्स हैं। इनकी बिक्री भारत के अलावा यूएस, यूके, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हो रही है। आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगले 8-10 साल में हमें उम्मीद है कि ग्लोबल मार्केट में हम 1 मिलियन यूनिट्स की बिक्री करेंगे। नीचे बाइक की प्राइस लिस्ट देख सकते हैं-

BS-VI Royal Enfield Interceptor 650 - इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter