Vespa और Aprilia के स्कूटर्स पर 15,000 रूपए की भारी छूट

मशहूर स्कूटर निर्माता पियागियो (Piaggio) अपने वेस्पा (Vespa) और अप्रिलिया (Aprilia) मॉडल के सभी स्कूटर्स की खरीद पर भारी छूट दे रही है। कंपनी यह कदम अपने बीएस4 स्टॉक को खत्म करने के लिए उठा रही है, जिसकी जानकारी इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) को मिला है और नेशनल लेवल पर 15,000 रुपये की छूट दे रहा है।

उपर्युक्त छूट सभी बीएस4 मॉडल पर लागू है और इसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। पिछले सप्ताह आई एक रिपोर्ट में कहा गया था अपने स्कूटर की खरीद पर पियागियो अपने डीलरशिप पर बीएस4 वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर पर 40,000 रूपए की तक की छूट दे रही है, लेकिन हम इस बात की पूष्टि करते हैं कि यह 15,000 रूपए की एक्स-शोरूम छूट सभी म़ॉडलों पर अधिकारिक है।

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई है समयसीमा

बता दें कि हमारे देश में 1 अप्रैल साल 2020 से नया बीएस6 नार्म्स लागू हो गया है, लेकिन लाकडाउन के कारण उसके कार्यान्वयन में अवरोध हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में कहा है कि लाकडाउन खत्म होने के बाद कंपनियां अपने बीएस4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन 10 दिन कर सकते हैं।

संबंधित खबरः Aprilia India की वेबसाइट पर दिखी प्रीमियम फीचर्स वाली Aprilia Tuono 125

सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर भारत में हर कहीं लागू होगा और डीलरशिप अपने स्टॉक के केवल 10% वाहन ही बेच सकते हैं। इस तरह कंपनियां भी इस छूट का लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं और पियागियो भी अपने स्कूटर्स पर ऑफर कर रही है। भारत में 21-दिवसीय लॉकडाउन 25 मार्च 2020 को लागू किया गया था और 14 अप्रैल 2020 को समाप्त होने वाला था। हालांकि, राष्ट्र में वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, इसे 3 मई 2020 तक बढ़ाया गया है।

वाहन खरीदने का अच्छा मौका

अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अक्षरसः लागू किया जाएगा तो ऑटोमोटिव रिटेल विक्रेता अपने वाहन 4 मई से लेकर 13 मई 2020 के बीच बेच सकते हैं। ऐसे में अगर आप माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 10-दिवसीय विस्तार का लाभ उठाना चाहते हैं और भारी छूट पर स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहतर हो सकता है। आप इसका लाभ बेशक उठा सकते हैं।

Vespa Vx- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter