Hero Motocorp ने पहली बार बढ़ाई Passion Pro बीएस6 की प्राइस

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फरवरी में आयोजित हुए हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) बीएस6 को लॉन्च किया था। उस वक्त बाइक की शुरूआती शोरूम प्राइस 64,990 रूपए थी, लेकिन अब कंपनी ने इस बाइक की प्राइस में पहली बार वृद्धि की है।

ग्राहकों के लिए नई पैशन प्रो ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्च के समय, ड्रम ब्रेक वैरिएंट की प्राइस 64,990 रूपए थी, जो कि अब 750 रूपए बढ़कर 65,740 रूपए हो गई है। इसी तरह डिस्क ब्रेक वेरिएंट 67,190 रूपए पर रिटेन की गई थी जो कि अब 750 रूपए बढ़कर 67,940 रूपए हो गई है।

फीचर्स

इस 110 cc मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो सस्पेंशन सेटअप में यह ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि बीएस 4 पैशन प्रो की तुलना में नई पैशन का ज्यादा सस्पेंशन ड्राइव (14% फ्रंट और 10% रियर) है।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई Hero Passion Pro बीएस6, प्राइस 64,990 रूपए से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने नई बीएस6 हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) को हैवी ग्रे मेटैलिक, स्पोर्ट्स रेड, ग्लेज़ ब्लैक और मून येलो के चार कलर ऑप्शन में पेश किया है। आप नीचे बाइक के अन्य फीचर्स और इक्वीपमेंट देख सकते हैं..

  • नए अट्रैक्टिव ग्राफिक्स
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • स्पोर्टी मफलर कवर
  • नया डायमंड फ्रेम चेसिस
  • ब्राइटर (हलोजन) हेडलैम्प
  • सिग्नेचर टेललैंप

स्पेसिफिकेशन

नई पैशन को पावर देने के लिए 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 7,500rpm पर 9.02bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.79nm का पीक टॉर्क का जेनरेट करता है। कंपनी ने इंजन को i3s (स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) टेक्नोलॉजी और XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के लैस किया है और यह पहले की तुलना में 9% ज्यादा पावर, 22% ज्यादा टॉर्क और 5% ज्यादा माइलेज देता है।

BS6 Hero Passion Pro- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter