Hyundai ने लॉन्च की बीएस6 Santro CNG, प्राइस ₹62,000 बढ़ी

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार हुंडई सैंट्रो सीएनजी (Hyundai Santro CNG) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस हैचबैक की प्राइस 5.85 लाख से 6.20 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपए है, जो कि पिछले म़ॉडल से करीब 62,000 रूपए ज्यादा है।

कंपनी ने सैंट्रो CNG मॉडल को Magna और Sportz के दो ट्रिम में पेश किया है। इस कार को साल 2018 में 5.23 लाख रुपये से लेकर 5.50 लाख रुपये के बीच पेश किया गया था, जिसमें अब बीएस 6 मैग्ना एडिशन 62,000 रुपए और टॉप-स्पेक स्पोर्ट्ज़ ट्रिम 56,000 रुपये महंगी है।

स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने हैचबैक को उसी 1.1-लीटर चार-सिलेंडर मोटर से लैस किया है और ये इंजन 69bhp की पीक पावर पर 99nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स द्वारा की जाती है, जबकि कार के अन्य फीचर्स को अभी बदला नहीं गया है।

संबंधित खबरः Hyundai ने मार्केट में उतारा Grand i10 Nios सीएनजी बीएस6 के दो वैरिएंट

कार के दोनों ट्रिम्स को ब्लैक-आउट केबिन को ग्रीन एक्सेंट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मिला है। बेस मैग्ना वेरिएंट को ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जबकि  Sportz ट्रिम का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

सेफ्टी फीचर्स

दोनों मॉडल को रिवर्स पार्किंग सेंसर, चार पावर विंडो, स्पीड सेंसिंग ऑटो लॉक, मैनुअल एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं, जबकि ड्राइवर साइड एयरबैग भी मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट को मिला है। इस एंट्री-लेवल हैचबैक का भारत में मारुति वैगन आर और टाटा टियागो के साथ मुकाबला है।

संबंधित खबरः भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

सैंट्रो को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सैंट्रो ने दो-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है और क्रमशः 17 में से 6.74 अंक और 49 में से 15 अंक प्राप्त हुआ है। कार के अन्य सेफ्टी फीचर्स  में  ड्राइव साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर/पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर है।

Hyundai Santro- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter