कोरोनाः अनुमति के बाद भी Auto Makers नहीं करेंगे प्रोडक्शन

कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है, लेकिन इस बीच वाहन उद्योग की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने कंपनियों को सशर्त छूट के साथ वाहनों के प्रोडक्शन की अनुमति दे दी है, लेकिन इसके बावजूद भी ऑटो कंपनियां प्रोडक्शन शुरू नहीं करने जा रही हैं।

[इमेज सोर्स- Businessinsider.in]
 

सरकार ने हाल ही में जारी किए गए एक निर्देश में कहा है कि कंपनियां लॉकडाउन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों और म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सीमा से बाहर स्थित इंडस्ट्री में प्रोडक्शन कर सकती हैं, लेकिन भारत में कार बना रही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), टोयोटा (Toyota) और होंडा (Honda) जैसी कंपनियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा है कि प्रोडक्शन की शुरूआत करने के लिए कंपोनेंट होना जरूरी है और लॉकडाउन के कारण आपूर्ति में समस्या है।

क्या कहती हैं कंपनियां

[इमेज सोर्स- Steelguru.com]
 

दरअसल भारत में कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों का ऑपरेशन भी पूरी तरह से बंद है और उनके सेल्स आउटलेट भी बंद हैं। इसलिए प्रोडक्शन कंपनियों को पार्ट्स मिलना वास्तव में मुश्किल है। इस बारे में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा था कि कंपनी जल्द ही गुरूग्राम के अपने दोनों प्लांट में प्रोडकशन पर विचार कर सकती है, लेकिन पार्ट्स का होना जरूरी है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Automobile उद्योग के लिए बड़ी अपडेट, 3 मई तक नहीं होगा प्रोडक्शन

इसी तरह होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने भी कहा है कि कंपनी का टपूकड़ा प्लांट ग्रीन जोन इलाके में आता है, लेकिन, प्रोडक्शन पर फैसला बाद में लिया जाएगा। हमारी टीम पहले तो सोशल डिस्टेंसिंग, हेल्थ स्क्रीनिंग, ट्रांसपोर्टेशन और कैंटीन की व्यवस्था पर ध्यान दे रही है और अन्य बातें प्रोडक्शन सप्लाई चेन और डीलर्स पर भी निर्भर करेगी जो कि अभी ठप है।

हुंडई, टोयोटा भी नहीं करेगी प्रोडक्शन

इसी कड़ी में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भी अपना रूख स्पष्ट किया और कहा है कि कंपनी हालातो को देख रही है और सब कुछ सामान्य होने पर निर्भर करेगा, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota India)) ने भी कहा कि हम सरकार ने अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से अभी ज्यादातर ऑटो डीलर और सप्लायर ने काम बंद कर रखा है। कंपनी अभी लॉकडाउन को लेकर सरकार के अगले आदेश का इंतजार करेगी।

Maruti Suzuki XL6-इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter