कोरोना: संकटकाल में ये Automobile कंपनियां मदद के लिए आईं आगे

06/04/2020 - 17:13 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत सहित दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वाय़रस (Corona) कोविड-19 के कारण हाहाकार मचा हुआ है, जिसके कारण न केवल सभा उद्योग धंधे बंद है, बल्कि ऑटोमोबाइल उद्योग भी प्रभावित हुआ है। ऑटोमिटव संगठन सियाम (SIAM)  की मानें कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल उद्योग को हर रोज करीब 23,00 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ाना पड़ रहा है।

Master

इस संकटकाल में लगभग सभी कंपनियों ने अपनी बिक्री के साथ-साथ प्रोडक्सन को भी बंद कर दिया है तो दूसरी ओर कई ऐसे भी कंपनियां हैं जो एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रही हैं। केन्द्र सरकार ने पहले ही कहा था ऑटो कंपनियां जरुरी मेडिकल उपकरण बनाए और कंपनियां इसे फॉलो भी कर रही हैं।

बिक्री में भारी गिरावट

Bajaj Pulsar Ns200 Front Three Quarter Rt 66d7

आपको बता दें कि इन दिनों लाकडाउन के कारण वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। कार सेगमेंट में जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), किया मोटर्स (Kia Motors) जैसी कम्पनियों की बिक्री में भारी कमी आई है, वहीं हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), होंडा मोटरसाइकिल (Honda), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) आदि की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है।

संबंधित खबरः कोरोना: देश का सबसे बड़ा Automobile Hub गुरूग्राम खौफ से हुआ वीरान

इस संकट को देखते हुए कई निर्माताओं ने अपने वाहनों पर वारंटी व फ्री सर्विस को दो महीने तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा 1 अप्रैल से भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक भी लागू किया गया है जिस वजह से कई वाहन कंपनिया प्रभावित हुई है। हीरो के पास तो करीब 600 करोड़ रुपये के बीएस4 स्टॉक पड़े हुए है, वहीं कुछ मुख्य कार कंपनियों के पास बीएस4 स्टॉक रखे हुए है।

मदद के लिए आगे आई कंपनियां

Mahindra 768x432

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए घरेलू निर्माता महिंद्रा (Mahindra) ने जहां पहले ही फेस शील्ड का निर्माण शुरू कर दिया है और वेंटीलेटर का निर्माण भी शुरू करने वाली है, वहीं स्कोडा (Skoda) ने भी इस समस्या से निपटने के लिए फेस शील्ड का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरः कोरोना: 30 जून तक बढ़ी वाहन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और परमिट की वैधता

इतना ही नहीं घरेलू निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है, जबकि मर्सिडीज (Mercedes-Benz) , फॉक्सवैगन (Volkswagen), होंडा (Honda) जैसी कंपनियां भी बढ़ चढ़कर मदद के लिए आगे आ रही हैं। ये कंपनियां कई तरह के मेडिकल इक्वीपमेंट और अस्थायी अस्पताल उपलब्ध करवा रही हैं।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें