Bajaj Pulsar RS200 बीएस6 को मिला ट्विन-चैनल ABS? जानें हकीकत

हाल ही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक बजाज पल्सर आरएस200 (Bajaj Pulsar RS200) को बीएस6 में अपग्रेड किया है। इंजन में अपग्रेड के अलावा बाइक अब कठोर उत्सर्जन मानदंडों का पालन करती है और इसके कई सायकल पार्ट पिछले मॉडल के समान हैं। हाल ही में आई एक खबर में दावा किया जा रहा है कि नई बाइक को ट्विन-चैनल ABS भी प्राप्त हुआ है।

दरअसल हाल ही में बजाज ऑटो की इस बीएस6 की प्राइस लिस्ट की एक इमेज लीक हुई है, जिसमें पता चला है कि पल्सर आरएस200 बीएस6 को ट्विन-चैनल एबीएस भी मिला है और ये अपने सेगमेंट की सबसे शॉर्प हबाइक में से एक है।

पावर स्पेसिफिकेशन

बाइक को पावर देने के लिए 200cc के सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 18.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 140.8 किमी/घंटा तक होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन क्या वास्तव में हम नीचे यही बताने वाले हैं।

संबंधित खबरः Bajaj Auto ने लॉन्च की नई Pulsar NS200 बीएस6, प्राइस 1.25 लाख रूपए

यह बाइक अपने फ्रंट में 300 मिमी की डिस्क और रियर में 230 मिमी डिस्क से लैस है और ब्रेकिंग कैपिसिटी को और बढ़ाने के लिए बजाज ऑटो ने ABS भी दिया है। नई रिपोर्ट की मानें तो पल्सर RS200 में ट्विन-चैनल ABS का दावा है। बजाज ऑटो की आधिकारिक वेबसाइट पर लगाई गई पल्सर RS200 में भी अब सिंगल-चैनल ABS का जिक्र मिल रहा है।

क्या वास्तव में सिंगल-चैनल ABS है?

नई पल्सर RS200 सिंगल-चैनल ABS की प्राइस 1,44,966 रूपए रखी गई है, जो 1,41,933 * पर रिटेन किए जाने वाले आउटगोइंग बीएस4 मॉडल की तुलना में 3,000 ज्यादा महंगा है। ट्विन-चैनल ABS के साथ इतनी कम प्राइस वास्तव में हैरान करती है और संभव हो कंपनी ने यहां गलती की हो? क्योंकि पल्सर RS200 बीएस6 के लिए फिलहाल कोई ट्विन-चैनल ABS नहीं है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Bajaj Auto ने बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी की समयसीमा

ऐसे में हम एक बार मान भी लें कि वास्तव में बजाज ऑटो इस प्राइस बीएस6 अपग्रेड के साथ-साथ ट्विन-चैनल ABS प्रदान कर रहा है तो यह वास्तव में सराहनीय होगा। आप IndianAutoBlog.com के साथ बनें रहें। हम आपको इस बाइक के बारे में मिलने वाली अगली जानकारी से आपको रूबरू अवश्य करवाएंगे।

Bajaj Pulsar Rs200- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter