Bajaj Pulsar RS200 डुअल-चैनल ABS जल्द होगी भारत में लॉन्च

29/11/2019 - 13:44 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो इन दिनों अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar RS200 डुअल-चैनल ABS पर कार्य कर रही है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस मॉडल पर डुअल-चैनल ABS अपग्रेड मिलेगा और नई प्राइस INR 1,42,014(जयपुर शो-रूम) होने की उम्मीद है।

Bajaj Pulsar Rs200 Blue Headlamp

रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Pulsar RS200 की नई प्राइस सिंगल-चैनल एबीएस एडिशन की तुलना में INR 1,402 ज्यादा महंगा है। बता दें कि भारत में पल्सर RS200 की प्रमुख कंपटीटर यामाहा YZF-R15 V3.0 है। यह बाइक पहले से ही ड्यूल चैनल ABS से लैस है।

रिपोर्ट में पल्सर RS200 के हार्डवेयर अपग्रेड मिलने की भी पूष्टि हुई है, ताकि बाइक कंपटीशन में भी बनी रहे। हालांकि पुणे बेस्ड यह टू-व्हीलर ब्रांड RS200 को BS-VI में अपग्रेड नहीं करेगा। इसमें केवल ड्यूल चैनल ABS एकमात्र अपग्रेड होगा। हालांकि बाद में साल 2020 में इसे बीएस-6 में अपग्रेड किया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar Rs200 Grey Rear

इस तरह RS200 बाइक 199.5 cc के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड, ट्रिपल स्पार्क, DTS-i इंजन से संचालित होता है, जो 24.5 PS की पीक पावर को 9,750 rpm पर और 18,000 Nm का टॉर्क 8,000 rpm पर पंप करेगा।

इसे भी पढ़ेः Bajaj Auto की वेबसाइट से Bajaj Pulsar 125 ड्रम ब्रेक हटी, जानिए वजह?

कंपनी का दावा है कि नई बाइक 140.8किमी/घंटा की स्पीड से पकड़ने में सक्षम होगी। मोटरसाइकिल वर्तमान में रेसिंग रेड, रेसिंग ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी की अन्य अपडेट में पल्सर 125 नियॉन के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को बजाज ऑटो की वेबसाइट से हटा दिया गया है।

[सोर्स: BikeWale.com]

Bajaj Pulsar की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी