Bajaj Pulsar RS200 बीएस6 का डुअल-चैनल ABS कन्फर्म

20/04/2020 - 19:43 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS200) में अपग्रेड कर दिया है और इस अपडेटेड बाइक को डुअल-चैनल एबीएस भी मिला है। अब ये 200cc मोटरसाइकिल न केवल शानदार हो गई है बल्कि सेफ होने के साथ-साथ ग्रीनर भी है। कंपनी ने इस बात का खुलासा अधिकारिक रूप से अपनी वेबसाइट पर किया है।

Pulsar Rs200 Racing Red Press Front Right Quarter

बता दें कि कंपनी ने बजाज पल्सर RS200 BS6 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। उस वक्त की रिपोर्ट में जो दावा किया गया था कि बाइक को ड्यूल चैनल ABS के साथ लिस्ट नहीं किया गया है,लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट पता चला है कि पल्सर RS200 BS6 ड्यूल चैनल ABS से लैस है।

फीचर्स और प्राइस

Pulsar Rs200 Racing Red Press Right Side

अपग्रेड होने के साथ बजाज पल्सर RS200 बीएस6 की प्राइस अब 1,44,966 रूपए हो गई है जो पिछले म़ॉडल की तुलना में 3,000 रूपए ज्यादा महंगा है। देखा जाए तो यह प्राइस काफी मामूली है, क्योंकि बजाज ऑटो ने बीएस6 अपडेट के साथ ड्यूल चैनल ABS भी दिया है। पिछले मॉडल में इसकी प्राइस केवल 1,41,933 रूपए ही थी।

  • डुअल-प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • एलईडी ब्लिंकर
  • एलईडी क्रिस्टल टेल लाइट
  • विभाजन की सीटें
  • शॉर्ट साइड-माउंटेड निकास
  • क्लिप-ऑन हैंडलबार
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

पावर स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar Rs200 Bs6 Taillight 177a

पावर की बात करें तो नई Pulsar 200 cc के सिंगल-सिलेंडर, ट्रिपल स्पार्क, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बाइक की मैक्सिमम स्पीड 140.8 किमी/घंटा है और अपने सेगमेंट की यह सबसे शॉर्प बाइक भी है।

संबंधित खबरः Bajaj Pulsar RS200 बीएस6 को मिला ट्विन-चैनल ABS? जानें हकीकत

कंपनी ने बाइक को कंट्रोल करने के लिए फ्रंट में 300 मिमी का फ्रंट डिस्क और रियर में 230 मिमी के रियर डिस्क का इस्तेमाल किया है। एबीएस के कारण इसके ब्रेकिंग पावर में और विस्तार होना चाहिए और ये पहले से बेहतर होना चाहिए। कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टपोलियो के कई नई बीएस6 बाइक्स को लॉन्च किया है।

Bajaj Pulsar RS200 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी