एक्सक्लूसिव:  Maruti Futuro-E ट्रेडमार्क एप्लिकेशन, Auto Expo 2020 के लिए नया EV कॉन्सेप्ट

2018 के ऑटो एक्सपो में पेश हुई Maruti Future-S कॉन्सेप्ट के साथ कंपनी ने अपने ग्राहकों को इस साल Maruti S-Presso कार को लॉन्च किया। अब, IAB के पास एक्सक्लूसिव खबर है कि कंपनी अब Maruti Futuro-E नाम के नए मॉडल पर काम कर रही है, जो कि उसे कंपनी की ट्रेडमार्क फाइलिंग से पता चला है।

इस फाइलिंग से इंडजियन ऑटो ब्लाग यह अनुमान में सक्षम है कि ' Maruti Futuro-E ' मारुति एस-प्रेसो पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक व्हीकल हो सकता है। इस लिहाज से हम यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे साल 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने शायद इस एक्सपो के लिए ही शिड्यूल कर रख है।

होंगे कई बदलाव

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपने इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने को लेकर पिछले साल बहुत उत्साह दिखाया था। हालांकि कंपनी ने यह रूचि वैगनआर के लिए दिखाया है, जिसके तहत इस मॉडल को बॉल रोलिंग मिलेगी। कंपनी इसके डिजाइन में भी ईवी तकनीक के कारण कुछ बदलाव क कर सकती है।

इसे भी पढ़ेः Maruti Ignis व्हील के साथ स्पॉट हुई नई Maruti WagonR, जानें डिटेल

मारुति वैगन आर-बेस्ड ईवी उसी 72-वोल्ट सिस्टम के साथ  10-25 kWh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना है कि एक बार चार्ज होने पर 130 किमी का माइलेज देगी। फास्ट-चार्जिंग के साथ यह केवल 60 मिनट में पूरी हो जाएगी।

कब होगी लॉन्च

इसके अलावा नियमित एसी चार्जर के इस्तेमाल के साथ इसे लगभग सात घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि अब कुछ दिनों बाद सड़कों पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो जाएगी, जबकि ऑटो एक्सपो में पेश होने के बाद Maruti Futuro-E पर बेस्ड कार 2021 में या उससे भी जल्दी लॉन्च हो सकती है।

Maruti S-Presso- यहां देखिए इस कार की कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter