सस्ती हुई Ford EcoSport, जानें कितनी कम हुई इस एसयूवी की कीमत

Ford EcoSport के अपडेटेड 2019 मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। कंपनी ने Ford EcoSport की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। इस एसयूवी की कीमत 57,400 रुपये तक कम कर दी गई है। कंपनी ने बताया कि लोकलाइजेशन की वजह से इस एसयूवी की कीमतें कम हुई हैं।

सबसे ज्यादा कटौती Ford EcoSport के 1.5-लीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन S वेरिएंट में हुई है। ये वेरिएंट अब 57,400 रुपये सस्ता हो गया है। पहले इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,190,400 रुपये थी, अब ये कीमत कम होकर 1,133,000 रुपये हो गई है।

पढ़ें : 2019 Ford EcoSport और EcoSport थंडर एडिशन भारत में लॉन्च

Ford EcoSport के सभी रेंज की कीमतों में कटौती हुई है। 1.0-लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन S वेरिएंट की कीमत में 55,400 रुपये की कटौती हुई है। पहले इस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,138,000 रुपये थी, लेकिन अब इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,083,000 रुपये हो गई है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल Ambiente की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती की गई है।

एक नज़र Ford EcoSport की कीमतों पर -

स्पेसिफिकेशन पुरानी कीमत नई कीमत अंतर (रुपये में)
1.5-लीटर, पेट्रोल, मैनुअल Ambiente 783,000 रुपये 769,000 रुपये 14,000 रुपये
1.5-लीटर, पेट्रोल, मैनुअल Trend 857,300 रुपये 849,000 रुपये 8,300 रुपये
1.5-लीटर, पेट्रोल Titanium 956,500 रुपये 928,000 रुपये 28,500 रुपये
1.5-लीटर, पेट्रोल, मैनुअल Titanium+ 1,053,400 रुपये 1,018,000 रुपये 35,400 रुपये
1.5-लीटर, पेट्रोल, ऑटोमेटिक Titanium+ 1,136,700 रुपये 1,108,000 रुपये 28,700 रुपये
1.0-लीटर, पेट्रोल, मैनुअल S 1,138,400 रुपये 1,083,000 रुपये 55,400 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल Ambiente 842800 रुपये 819000 रुपये 23,800 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल Trend 916,800 रुपये 899,000 रुपये 17,800 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल Titanium 1,015,400 रुपये 978,000 रुपये 37,400 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल Titanium + 1105400 रुपये 1,068,000 रुपये 37,400 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल S 1190400 रुपये 1,133,000 रुपये 57400 रुपये
1.5-लीटर, पेट्रोल, मैनुअल, थंडर एडिशन 1018000 रुपये
1.5-लीटर, डीज़ल, मैनुअल थंडर एडिशन 1,068,000 रुपये

2019 Ford EcoSport के 'Thunder Edition' को भी लॉन्च किया गया है। ये एसयूवी 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध है। थंडर एडिशन कार के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सेगमेंट में Hyundai Venue के आने के बाद मुकाबला और भी जबरदस्त हो गया है। इसके अलावा Maruti Suzuki Vitara Brezza ने भी इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter