रेंडर इमेजः कैसा होगा 2021 Ford Endeavour न्यू जेनरेशन का डिजाइन?

12/05/2020 - 13:25 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में न्यू जेनरेशन की फोर्ड एंडेवर (2021 Ford Endeavour) यानि फोर्ड एवरेस्ट (next-gen Ford Everest) मार्च में पहली बार स्पॉट हुई थी और यह कार साल 2021 में भारतीय शोरूम में होगी। इसी बात को ध्यान में रखकर इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल डिजाइनरशोएब कलानिया ने इस एसयूवी का एक रेंडर इमेज तैयार किया है, जिसके आधार पर हम बताने जा रहे हैं कि इसका डिजाइन कैसा हो सकता है।

2021 Ford Endeavour Next Gen Rendering A4cc

देखा जाए तो नई जेनरेशन की फोर्ड एंडेवर (2021 Ford Endeavour) के डिजाइन व्यापक परिवर्तन देखा जा सकता है। अब तक इसकी तीन जेनरेशन आ चुकी है और इस नई कार के साथ यह इसका चौथा जेनरेशन होगा। नई Endeavour में ज्यादा बड़े रेडिएटर ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, अतिरिक्त लोअर एयर इंटेक्स (किनारों पर) होगें।

फीचर्स

Bs Vi 2020 Ford Endeavour Interior 4af3

कार में नए ग्रिल के साथ ज्यादा मस्क्यूलर बम्पर के साथ बहुत अधिक आक्रामक फ्रंट फेसिया होगा। चित्र में दिए गए Mk6 Ford Endeavour का फ्रंट फेसिया Mk6 Ford एक्सप्लोरर की याद दिलाता है जिसका पिछले साल अनावरण हुआ था। प्रोफाइल पर यह आगामी मिड-आकार की एसयूवी काफी टफ नजर आने वाली है।

संबंधित खबरः नए इंजन और 10-स्पीड एटी के साथ Ford Endeavour बीएस6 भारत में लॉन्च

न्यू जेनरेशन का इंटीरियर वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचरफुल होगा। मार्च में कार की जो तस्वीरें सामने आई थी उसमें डैशबोर्ड, फ्लोटिंग फ़्लोर कंसोल, नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट (सेंटर), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का पता चला था।

पावर

Bs Vi 2020 Ford Endeavour Rear Three Quarters C6b3

अब तक के प्रत्येक फोर्ड एंडेवर की तरह न्यू जेनरेशन में भी एक सीढ़ी-फ्रेम चेसिस होगा। हालांकि इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में अभी कुछ कहां नहीं जा सकता है, लेकिन कम से कम आउटगोइंग मॉडल के 2.0-लीटर सिंगल-टर्बो और बाय-टर्बो डीजल इंजन, 2.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होने की उम्मीद करते हैं।

Ford Endeavour की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी