आल न्यू Hero Xtreme 160R जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें डिटेल

12/05/2020 - 12:04 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने मार्च में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आल न्यू हीरो एक्सट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) को लिस्ट किया गया था, जिससे यह संकेत मिला था कि बाइक की लॉन्चिंग बहुत करीब है, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण चल रहे लाकडाउन की वजह से बाइक की लॉन्च में देरी हो गई।

Hero Xtreme 160r Fron Three Quarter Right Ce0a

अब चूंकि हीरो मोटोकॉर्प ने अपने परिचालन को फिर से शुरू कर दिया है, इसलिए यह उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में बहुप्रतीक्षित Xtreme 160R लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने प्रोडक्शन, औद्योगिक और वाणिज्यिक व्यावसायिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के करने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा कंपनी ने अपने खुदरा परिचालन को फिर से शुरू किया है और अधिकृत डीलरशिप और सर्विस सेंटर सहित 1,500 से अधिक टचप्वाइंट को फिर से खोला है।

फीचर्स

Hero Xtreme 160r Headlight 62fe

रिपोर्ट के मुताबिक दोबारा खोलने के केवल 3 दिनों में, कंपनी की डीलरशिप 10,000+ यूनिट बेच चुकी है। ऐसे में जब चीजें धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ दिख रही हैं, इसलिए हीरो मोटोकॉर्प को लंबित बहुप्रतीक्षित (बीएस6) हीरो एक्सट्रीम 160आर को लॉन्च करने की उम्मीद है। कंपनी इस बाइक के साथ 160-200cc सेगमेंट में फिर से प्रवेश करेगी। इसके पहले कंपनी ने हीरो वर्ल्ड 2020 इवेंट में इसका अनावरण किया था।

संबंधित खबरः Hero Xtreme 160R बनाम TVS Apache RTR 160- स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

बता दें कि 160 cc सेगमेंट की ये बाइक देखने में काफी शॉर्प है और स्टाइल काफी शानदार है। हीरो मोटोकॉर्प ने इतनी शानदार बाइक कभी नहीं बनाया है। इसके कुछ प्रमुख फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैः

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • एलईडी इंडीकेटर
  • साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ
  • हेजार्ड लाइट
  • फुल एलईडी हेडलाइट
  • स्मोक्ड-आउट एलईडी टेललाइट
  • इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल
  • इंटीग्रेटेड इंजन किल एंड स्टार्ट स्विच

स्पेसिफिकेशन

Hero Xtreme 160r Grab Rail 44c9

हालाँकि Hero ने अभी Xtreme 160R का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये बाइक में 160 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है जो 15 BHP की पावर और 14 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसकी प्राइस 90,000-95,000 रूपए के बीच होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4 वी (TVS Apache RTR 160 4V) से होगा।

Hero Xtreme 160R की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी