Honda BR-V के साथ तीन मॉडल बंद, कंपनी लाएगी दो नई कारें

भारत में आज से बीएस6 नार्म्स लागू हो गया है और इसी के साथ होंडा (Honda) ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) को बंद कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कुछ कारों के डीजल मॉडल भी बंद किए हैं, जबकि  न्यू-जेनरेशन सिटी के अलावा दो और नई कारें लाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट के मुताबिक होंडा ने बीआर-वी के साथ मौजूदा होंडा सिटी, सिविक और सीआर-वी के डीजल वर्जन को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। ये तीनों कारें बीएस4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप थे। ऐसे में माना जा रहा है जब तक कंपनी इन कारों का बीएस6 डीजल मॉडल नहीं लाती, तब तक ये केवल पेट्रोल मॉडल में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

क्यों बंद हुई कार

बीआर-वी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी को साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन बाद में बिक्री घट गई। इसके कारण यह कार कंपनी का सबसे कम बिकने वाला मॉडल बन गया और औसत बिक्री केवल 150-200 यूनिट रह गई। इसके विपरीत इसे इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस जैसे देशो में आज भी काफी पसंद किया जा रहा है।

संबंधित खबरः Honda WR-V का नया V वेरिएंट लॉन्च, S और VX हुई अपडेट

हमने अपनी पिछली कई रिपोर्ट में बताया है कि होंडा हमारे बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी (2020 Honda City) के नए अवतार को अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि यह कार मार्च में लॉन्च हो जाती, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है। इस बार होंडा सिटी को बीएस6 नार्म्स वाले नए पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने जा रहे हैं।

लॉन्च होंगी दो नई कारें

सिविक और सीआर-वी के पेट्रोल मॉडल बीएस6 के अनुरूप हैं। कंपनी जल्द इनके बीएस6 डीजल मॉडल भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा होंडा ने वेबसाइट पर लाइनअप अपडेट करने के साथ ही जल्द दो नई कारें लॉन्च करने की जानकारी भी दी है। ये दोनों कारें Honda WR-V फेसलिफ्ट और 2020 Honda Jazz बीएस6 हैं। WR-V फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू है।

संबंधित खबरः नए अवतार में Honda City लॉन्च होने के लिए तैयार, जानिए फीचर और स्पेक

इन बीएस6 (पेट्रोल और डीजल इंजन) कारों की लॉन्चिंग भी कंपनी ने कोरोना के कारण डिले कर दिया है, जबकि नई जैज में बीएस6 इंजन के साथ कुछ और बदलाव देखने को मिलेंगे। नई नई जैज की लॉन्चिंग होंडा सिटी और अपडेटेड WR-V की लॉन्च के बाद अप्रैल-मई-जून में होगी। फिलहाल होंडा के पास के केवल अमेज इकलौती कार है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं। ये दोनों इंजन बीएस6 के अनुरूप है।

Honda BR-V- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter