Hyundai Grand i10 Nios 1.0 लीटर N Line इंजन के साथ होगी लॉन्च?

मशहूर कार निर्माता हुंडई ने हाल ही में अपनी नई कार Hyundai Grand i10 Nios को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी इस कार के नए एडिशन को नए इंजन के साथ पेश करने की योजना बना रही है। यह इंजन 1.0लीटर  एन लाइन का होगा।

Hyundai Grand i10 Nios अगर इस नए इंजन के साथ भारत में लॉन्च होती है तो इसकी पावर Hyundai Venue (120 बीएचपी) जितना होगा और 10 लाख की प्राइस में इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल हचबैक होगी। इसके पहले कंपनी ने 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एन लाइन इंजन के साथ i10 का अनावरण किया था।

Hyundai Grand i10 Nios की पावर

हालांकि यह कार भारतीय मार्केट में नहीं आएगी लेकिन वह ग्रैंड i10 Nios को टर्बो पेट्रोल, एन लाइन इंजन के साथ लॉन्च करना चाहती है। एन लाइन पेट्रोल मोटर के अलावा टर्बो है और हुंडई ग्रैंड i10 Nios इस इंजन को प्राप्त करने वाला पहला इंजन हो सकता है।

यह भी पढ़ेः Hyundai की माइक्रो-एसयूवी 'Hyundai AX' को हरी झंडी, Maruti S-Presso से मुकाबला

भारत में Hyundai Grand i10 Nios दो इंजन आप्शन BS6 पेट्रोल और एक BS4 डीजल इंजन के साथ है। हुड के तहत, हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 1.2 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो 115nm के पीक टॉर्क के साथ 81bhp की पावर जेनरेट करता है

Hyundai Venue की पावर

वर्तमान में Hyundai Venue में एक टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 120bhp और 242nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ेः इंडिया बाउंड Hyundai Tucson नई जेनरेशन की स्पाई इमेज जारी, जानें जिटेल

फिलाहाल Hyundai Grand i10 Nios N  को Tiago JTP, Baleno RS और Polo GT TSI के सेगमेंट में रखा जा सकता है और अगर यह वेन्यू के इंजन का इल्तेमाल करना जारी रखता है, तो यह इस सेगमेंट का सबसे पावरफु परफार्मेंस हैचबैक होगी।

[सोर्स- Gaadiwadi]

Hyundai Grand i10 Nios- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter