मंदीः Hyundai Motor की हालत भी हुई खराब, दर्ज की  9.54% की गिरावट

टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, रॉयल एनफील्ड और हीरो मोटोकॉर्प के साथ-साथ सेल्स के मामले में Hyundai Motor India की हालत भी पतली हो गई है। अगस्त माह के लिए जारी की गई रिपोर्ट में हुंडई इंडिया ने अपनी बिक्री में 9.54% की गिरावट दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने कुल बिक्री में 9.54 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 56,005 यूनिट है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछले साल 2018 में हमने अगस्त महीने में 61,912 यूनिट की सेल्स की थी, जबकि 2018 में ही डोमेस्टिक सेल्स 45,801 यूनिट थी, जो अब 16.58 प्रतिशत घटकर 38,205 यूनिट ही रह गई है।

यह भी पढ़ेः IAB रिपोर्टः अब CNG वेरिएंट में भी लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Nios

हालांकि एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी ने पिछले साल तुलना में 10.48 प्रतिशत बढ़त हासिल की है। अगस्त में यह संख्या जहां 17,800 यूनिट थी, वहीं पिछले साल 16,111 यूनिट ही थी।

क्या कहते हैं अधिकारी

कंपनी के सेल्स को लेकर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स हेड विकास जैन ने कहा कि अगस्त में कंपनी इन सबके बावजूद भी यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मार्केट का लीडर बना रहा।

यह भी पढ़ेः Grand i10 NIOS पर बेस्ड नई Hyundai Xcent साल 2020 में होगी लॉन्च

जैन ने कहा कि हमें फेस्टिव सीजन से बहुत उम्मीद है। ग्राहक मार्केट में सकारात्मक बदलाव के साथ दाखिल होंगे और कंपनी की सेल्स में और भी ज्यादा सुधार होगा।

लगभग सभी कंपनियों की हालत खराब

बता दें कि इस वक्त तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां भारी मंदी से जूझ रही हैं। यह हालत कार, बाइक, कॉमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल सभी में देखा जा रहा है। अगस्त माह में टाटा मोटर्स ने जहां सबसे बड़ी गिरावट 49 प्रतिशत की देखी वहीं मारूति सुजुकी की सेल्स 34 प्रतिशत तक घटी।

यह भी पढ़ेः Hyundai Creta (ix25) एसयूवी की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी भारत में लॉन्च

बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने जहां 24 प्रतिशत की गिरावट देखी, वहीं हीरो मोटोकॉर्प 22 प्रतिशत की मार से जूझ रही है। इसके विपरित टीवीएस बाइक ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Hyundai Creta- यहां देखें इस शानदार एसयूवी कुछ और तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter