IAB रिपोर्टः अब CNG वेरिएंट में भी लॉन्च होगी Hyundai Grand i10 Nios

31/08/2019 - 13:11 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Hyundai Motor India ने हाल ही में 5 लाख की आकर्षक प्राइस पर अपनी बहुप्रतिक्षित कार Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च किया है। अब इस कार के CNG वेरिएंट को लेकर इंडियन ऑटो ब्लॉग के पास बड़ी खबर है। दरअसल कंपनी CNG वेरिएंट के साथ Grand i10 Nios रेंज का विस्तार करने की योजना बना रही है।  अब कंपनी इस मॉडल को CNG मॉडल में भी पेश कर सकती है।

Hyundai Grand I10 Nios Production Ef00

बता दें कि इस वक्त Hyundai Grand i10 Nios पेट्रोल, डीजल इंजन पेट्रोल-सीएनजी इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन इंडियन ऑटो ब्लॉग इस की पूष्टि कर रहा है कि कंपनी सीएनजी इंजन के साथ एक नया मॉडल पेश करेगी। इस नए मॉडल के साथ कंपनी अपनी बिक्री को बूस्ट चाहती है।

क्या कहते हैं अधिकारी

Hyundai Grand 10 Nios Front 6 60ae B549

Hyundai Motor India के सीनियर जनरल मैनेजर और मार्केटिंग के ग्रुप हेड पुनीत आनंद ने अपनी योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि Hyundai Grand i10 Nios में विशेष रूप से एक नया पावरप्लांट आने वाला है। हम इस इंजन पर आगे कार्य करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ेः Grand i10 NIOS पर बेस्ड नई Hyundai Xcent साल 2020 में होगी लॉन्च

Hyundai Grand i10 Nios फिलहाल 1.2-लीटर के एस्पिरेटेड चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

इंजन स्पोसिपिकेशन

Hyundai Grand I10 Nios Vs Grand I10 10 506e

Hyundai Grand i10 Nios CNG बेसिकली  Hyundai Grand i10 Nios के 1.2लीटरके  ड्यूल VTVT पेट्रोल फ्यूल इंजन के बीएस-6 एडिशन के साथ उपलब्ध होगी। पेट्रोल के साथ चलने वाला इंजन 81.6 PS की अधिकतम पावर और 11.2 kg.m (109.83 Nm) टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि CNG इंजन 66.3 PS और 9.99 kgm (97.97 Nm) के टॉर्क के लिए पर्याप्त होगा।

यह भी पढ़ेः Hyundai की ये 5 पसंदीदा कारें बीएस-6 में हो रही हैं कन्वर्ट

Grand i10 Nios में स्मार्टफ़ोन ऐप सपोर्ट, और फर्स्ट-इन-सेगमेंट वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और आर्कैमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ-साथ चार ड्राइविंग मोड-नेचुरल, लाइव, लाउंज और क्लब भी हैं। यह कार 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही इस कार को बहुत कम प्राइस पर लॉन्च किया है।

Hyundai India की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी