Hyundai i20 नए सेफ्टी फीचर के साथ हुई लॉन्च, प्राइस 7.74 लाख रूपए

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय Hyundai i20 एक्टिव को चुपचाप अपडेट किया है और अब इसकी शुरुआती शो-रूम प्राइस 7.74 लाख रूपए हो गई है। यह प्राइस पुराने प्राइस की तुलना में केवल 2,000 रूपए ज्यादा है। इस तरह नए सेफ्टी नार्म्स के अनुसार इस सेगमेंट में सभी ज़रूरी फीचर प्राप्त हो गए हैं।

Hyundai i20 को प्राप्त हुए सेफ्टी फीचर्स में रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और यात्री सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ और भी कई अपडेट प्राप्त हुए हैं। हालांकि इंटीरियर में i20 एक्टिव में कोई अपडेट नहीं किया गया है।

फीचर और इक्वीपमेंट

फिलहाल कंपनी ने Hyundai i20 Active को तीन ट्रिम लेवल- S, SX और SX ड्यूल-टोन में पेश करना जारी रखा है। कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक्जिटियर में कार एलईडी डीआरएल और कॉर्नरिंग लैंप, फॉग लैंप, एलईडी टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना, बीहड़ प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग के साथ है।

इसे भी पढ़ेः नए शॉट्स में स्पष्ट हुआ 2020 Hyundai Creta का फ्रंट फेसिया

कंपनी अलॉय व्हील के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प का भी दावा करती है। कार को रूफ रेल के साथ आगे और पीछे के बम्पर पर एक फॉक्स स्किड प्लेट भी मिल रही है। एयर वेंट बेज़ेल्स और कंट्रास्ट समाप्त सीटों पर नई फंकी फिनिशिंग ज़रूर मिली है।

इंटीरियर और पावर

कार को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर पहले से मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ेः रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 Hyundai Creta, जानें कब होगी लॉन्च?

पावर की बात करें तो हुंडई i20 एक्टिव 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है जो 82bhp और 115nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। कार 1.4-लीटर डीजल ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है, जो 89bhp पर 220nm  के साथ है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के डीजल इंजन केवल रेंज-टॉपिंग एसएक्स ट्रिम में ही उपलब्ध है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter