भारत के लिए अपडेट हुई 2020 Honda City की पहली तस्वीरें, यहां देखें

इंडियन ऑटो ब्लॉग आपको पहले भी कई बार बता चुका है कि भारत में लोकप्रिय Honda City सेडान के पांचवे जेनरेशन को नए अवतार में अपडेट किया जा रहा है और हाल ही में कंपनी ने इस कार की मीडिया ड्राइव की है। आप पांचवे जेनरेशन की इस ऩ्यू सेडान की तस्वीरें इमेज गैलरी में देख सकते हैं।

आपको बता दें कि 25 नवंबर 2019 को 2020 Honda City थाईलैंड से पर्दा हटाया गया और इंडिया के लिए अपडेट की गई ये कार अब थाईलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बारे में कंपनी का कहना है कि फिर से डिजाइन किया गया मॉडल हमारे ग्राहकों के शानदार फीडबैक का परिणाम है। 17 दिसंबर 2019 तक इस नई कार की 4,500 से अधिक यूनिट बुक भी हो चुकी हैं।

ट्रिम और फीचर

2020 Honda City- एस, वी, एसवी और आरएस के चार ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें  स्पोर्टियर 'आरएस' ट्रिम अब तक की सबसे प्रीमियम सेडान है। इस मॉडल को अधिक रोमांचक कस्टम अपील देने के लिए तीन ऑप्शनल मोडुलो एक्सेसरीज़ पैकेज भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेः 2020 Honda City: वैरिएंट, कलर ऑप्शन और प्राइस डिटेल

एक्सटीरियर की बात करें तो नई Honda Cityके चारों ट्रिम्स शानदार और अच्छी क्वालिटी का स्टाइल दिया गया है, जहां स्पोर्टी आरएस ग्रेड अन्य ट्रिम्स की तुलना में टैड शार्पर और अधिक प्रीमियम दिखता है, जबकि अन्य तीन ट्रिम भी पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा शॉर्प है।

यह भी पढ़ेः भारत के लिए अपडेट हुई नई Honda City से थाईलैंड में उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

नई Honda City के प्रमुख फीचर में ऐप्पल कारप्ले और सिरी वॉयस कंट्रोल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, एलईडी टेल लाइट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। कार को मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एक नया ट्विन क्लॉक एनालॉग क्लस्टर भी मिल रहा है।

पावर स्पेसिफिकेशन

पावर की बात करें तो नई सिटी को थाईलैंड में उपलब्ध दसवें-जेनरेशन की होंडा सिविक का 1.0-लीटर वीटीईसी टर्बो टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन प्राप्त हो रहा है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन पिछले मॉडल 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट से बहुत बेहतर है।

यह भी पढ़ेः नई Honda City बनाम पुरानी Honda City- कौन सबसे बेहतर?

नया इंजन 5,500 आरपीएम पर 122 पीएस की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,500 आरपीएम पर 173 एनएम पीक टॉर्क के लिए रेट किय़ा गया है। यह केवल सीवीटी के साथ उपलब्ध है। कार 23.8 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। नई कार के 2020 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है।

2020 Honda City -प्राइस (थाईलैंड)

  • S - 5,79,500 Baht (INR 13,94,420.22)
  • V - 6,09,000 Baht (INR 14,65,404.51)
  • SV - 6,65,000 Baht (INR 16,00,154.35)
  • RS - 7,39,000 Baht (INR 17,78,216.64)

2020 Honda City- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter