2020 Honda City: वैरिएंट, कलर ऑप्शन और प्राइस डिटेल

भारत में साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च होने जा रही 2020 Honda City का थाईलैंड में खुलासा हो गया है। इस नई अपडेट सेडान को S, V, SV और RS के चार ट्रिम में पेश किया जाएगा। इसके अलावा इस ऑफर को और भी शानदार बनाने के लिए तीन ऑप्शनल मोडुलो एक्सेसरीज़ पैकेज भी कार के साथ अतरिक्त प्राइस पर प्राप्त होगें।

शुरुआत में नई Honda City को छः कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें नया इग्नाइट रेड मेटैलिक भी शामिल हैं। यह कलर विशेष रूप से RS ट्रिम के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि V, S वेरिएंट और SV वेरिएंट के लिए क्रमशः क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और टैफेटा व्हाइट शामिल होंगे। इनमें एक अन्य ऑप्शन प्लैटिनम व्हाइट पर्ल भी होगा।

2020 Honda City- एक्सटिरियर

एक्सटिरियर में नई Honda City होंडा अकॉर्ड की डिजाइन से प्रेरित लग रही है, जो इसे ज्यादा अप-क्लास लुक दे रही है, जबकि एस, वी, और एसवी ट्रिम्स के डिजाइन तीनों बराबर हैं। इसके अलावा आरएस ट्रिम इन तीनों की तुलना में अधिक शॉर्प और प्रीमियम है।

इसे भी पढ़ेः ऑल-न्यू 2020 Honda City: मोड्यूलो एक्सेसरीज डिटेल और प्राइस

RS ट्रिम स्पोर्टी पार्ट्स के साथ है, जिसमें आरएस लोगो के साथ ग्लोस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, अलग-अलग स्टाइल वाले फ्रंट बंपर और ग्रिल, स्पोर्टी लुक वाली एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), स्पोर्टी ब्लैक पॉवर-अट्रैक्टिव ओआरवीएम हैं।

2020 Honda City- केबिन

इसके विपरीत रेग्यूलर एस, वी, और एसवी ट्रिम्स 15-इंच के व्हील के साथ रोल करेंगे। इसके विपरीत RS ट्रिम स्पोर्टियर डिजाइन वाले 16 इंच के बड़े व्हील के साथ होगा। केबिन के मामले में चारों ट्रिम्स एक ही तरह के हैं। हालांकि RS ट्रिम स्पोर्टियर स्टाइल के साथ रेड केबिन हाइलाइट के साथ हैं।

इसे भी पढ़ेः भारत के लिए अपडेट हुई नई Honda City से थाईलैंड में उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

2020 होंडा सिटी में Apple CarPlay और सिरी वॉयस कंट्रोल के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, HFT के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी। मीटर-कंसोल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ ट्विन क्लॉक एनालॉग क्लस्टर शामिल हैं।

2020 Honda City- पावर स्पेसिफिकेशन

पावर स्पेसिफिकशन में सभी चार वेरिएंट 1.0-लीटर के वीटीईसी टर्बो टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर इंजन से संचालित होगें, जो कि 5,500rpm  पर 122ps पीएस की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,500rpm पर 173nm  का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। यह CVT से लैस होगा। कंपनी ने 23.8 किमी/एल के माइलेज का दावा किया है और यूरो 5 को पूरा करेगी।

2020 Honda City- प्राइस(थाईलैंड)

  • S - 5,79,500 Baht (INR 13,72,692.69)
  • V - 6,09,000 Baht (INR 14,42,570.92)
  • SV - 665,000 Baht (INR 15,75,221.12)
  • RS - 739,000 Baht (INR 17,50,508.89)

2020 Honda City- यहां देखें इस कार की कुछ और शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter