Jawa और Jawa 42 बीएस6 में अपग्रेड, प्राइस में वृद्धि के साथ लॉन्च

1 अप्रैल साल 2020 से भारत में बीएस6 नार्म्स लागू होने जा रहा है और इसके तहत लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को बीएस6 में अपडेट कर रही हैं। इस मामले में जावा भी पीछे नहीं है और ये कार्य कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने तीसरे प्रोडक्ट को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है।

क्लासिक लिजेंड की स्वामित्व वाली दमदार बाइक जावा (Jawa) और जावा 42 (Jawa 42) को बीएस6 अपडेट मिला है और कंपनी ने भारत में लॉन्च भी कर दिया है। इस तरह दोनों की बाइक की प्राइस में भी वृद्धि हुई है। अब जावा व जावा 42 बाइक की प्राइस क्रमशः 5000 और 9928 रूपए तक बढ़ गई है।

नई प्राइस

रिपोर्ट के मुताबिक जावा बीएस6 के स्टैंडर्ड की प्राइस 1.73 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू है, जबकि जावा 42 बीएस6 की प्राइस 1.60 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। ये दोनों बाइक सिंगल चैनल एबीएस व डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

संबंधित खबरः फिर शुरू हुई Jawa Perak बाइक की बुकिंग, जानिए डिलेवरी डिटेल

हालांकि कंपनी ने इसके इंजन के पॉवर की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन आउटपुट रेसियो बीएस4 वर्जन के करीब हो सकता है। उदाहरण के लिए जावा 42 बीएस4 का 293 सीसी इंजन 27 बीएचपी का पॉवर व 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

पेराक को भी मिल चुका है बीएस6 अपग्रेड

बाइक के इंजन पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन से लैस हैं, जबकि प्राइस में वृद्धि का सबसे कारण बड़े कैटलिटिक कन्वर्टर को बताया जा रहा है। इस तरह के बड़े कन्वर्टर को हम जावा पेराक को बीएस6 इंजन में भी देख सकते हैं। पेराक की डिलेवरी 2 अप्रैल से शुरू होने वाली है और इसके लिए बुकिंग 1 जनवरी से शुरु है।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter