Jeep भारत में लाएगी कई एसयूवी, Venue और Toyota से मुकाबला

16/04/2020 - 15:07 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

साल 2017 में भारत में लॉन्च हुई एसयूवी जीप कम्पॉस (Jeep Compass) काफी लोकप्रिय बनकर उभरी है और अब इसकी सफलता से उत्साहित कंपनी भारत में नई एसयूवी लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जीप कम्पॉस (Jeep Compass) का प्रोडक्शन फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल (Fiat Chrysler Automobiles) रंजनगांव प्लांट में हो रहा है और जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) को भी भारत में लॉन्च करने की योजना है।

Jeep Wrangler Rubicon 5 Door Front Three Quarters
Jeep Wrangler Rubicon

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जीप रेनिगेड को कम्पॉस के नीचे रखा जाएगा। जीप इस कार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दे सकती है और ऑफ-रोडर बनाया जा सकता है। इस नई कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और FCA ने अगले दो से तीन वर्षों में कई नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी की है।

ये है योजना

Jeep Renegade 2019 1024 03

इसके अलावा कंपनी थ्री रो वाली यूटिलिटी व्हीकल और एक सब-फोर-मीटर एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है। डेलवपमेंट के मुताबिक थ्री रो वाली यूटिलिटी व्हीकल Compass पर बेस्ड है और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और फोर्ड इंडीवर (Ford Endeavour) से होगा।

संबंधित खबरः Jeep लेकर आएगी मिनी एसयूवी, Maruti Gypsy के गैप को करेगी पूरा

ये अमेरिकी कार निर्माता कंपनी अपने मिड-टर्म प्लान के तहत फुल साइज एसयूवी को 2021 के में लॉन्च करेगी और इसे Low D से जाना जाएगा। इस 7-सीटर का कोडनेम Jeep 598 है और इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स Compass से लिए जाएंगे। कंपनी इसे बीएस6 नार्म्स लावे 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है।

5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी भी होगी लॉन्च

Jeep Wrangler Rubicon 5 Door Front Seats D5b0
Jeep Wrangler Rubicon

इसी तरह 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी जीप जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जिसका भारत में सब-4 मीटर हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और मारूति विटारा (Maruti Vitara Brezza) जैसी एसयूवीज से होगा। कंपनी इसे ऑफ-रोडर कैपिसिटी से भी लैस करेगी, ताकि गेम चेंजर बनाया जा सके।

संबंधित खबरः एक्सक्लूसिव: 72 लाख में Jeep Wrangler Rubicon मार्च में होगी लॉन्च

आपको बताते चलें कि भारतीय बाजार में अभी कोई भी 4x4 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद नहीं है, लेकिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) साल 2022 तक जिम्नी (Jimny) को लाने की योजना बना रही है। अगर भारतीय बाजार में जिम्नी (Jimny) आती है तो जीप रेनिगेड (Jeep Renegade) का मुकाबला मारूति जिम्नी (Maruti Jimny) से होगा।

कम्पॉस का होगा फेसलिफ्ट अवतार

Jeep Compass Discount Offer

इतना ही जीप कम्पॉस (Jeep Compass) के फेसलिफ्ट वर्जन को भी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है और इसके 7-सीटर वर्जन की भी खबर है।  अपडेट कार के डिजाइन में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, जबकि इंटीरियर में भी काफी बदलाव होगा। कंपनी भविष्य में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश कर सकती है।

Fiat की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी