MG Motors ने Hector Plus के लिए की पूष्टी, जून में होगी लॉन्च

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में हेक्टर के बाद एक और नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। अब कंपनी की बहुप्रतिक्षित एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) को नई लॉन्च डिटेल मिलने की खबर है। इसे जून 2020 में  भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि हेक्टर प्लस को पहले से निर्धारित समय से बाद में लाया जाएगा।

बता दें कि एमजी मोटर्स इस एसयूवी को जल्द लॉन्च करने वाली थी, लेकिन लाकडाउन के कारण योजना प्रभावित हुई। कंपनी ने कहा है कि इसे अप्रैल में में भी लॉन्च किया जा सकता था, लेकिन इसके जून का महीना सबसे सही रहेगा। इसलिए कंपनी प्लस को जून में लॉन्च करने जा रही है।

दो कॉन्फिग्रेशन में होगी पेश

बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस स्टैण्डर्ड वर्जन का तीन पंक्ति सीट वाला मॉडल है और स्टैण्डर्ड मॉडल को भारत में अच्छा फीडबैक मिला है। इसी सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने इसके बड़े वर्जन को भारत में पेश करने योजना बनाई और ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश किया।

संबंधित खबरः कोरोनाः MG Hector Plus पर कोई असर नहीं, टाइम पर होगी लॉन्च

कंपनी ने प्लस मॉडल के फ्रंट को नया लुक दिया है और काफी अट्रैक्टिव बनाया है। इसके हेडलैंप व एलईडी डीआरएल को नया डिजाइन दिया गया है और इंटीरियर में तीन पंक्ति सीट लगाई गई है। कंपनी प्लस को दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन 6 (2+2+2) व 7 (2+3+2) सीट में पेश करेगी। एमजी हेक्टर प्लस में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अपहोल्स्ट्री थोड़ी प्रीमियम है।

फीचर्स और पावर

कार के फीचर्स की बात करें तो यह 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आउटगोइंग मॉडल के कई इक्वीपमेंट से लैस है। अन्य फीचर्स का खुलासा लॉन्च के वक्त पेश करेगी। लॉन्च होने के बाद एमजी मोटर इस बड़े मॉडल की कीमत में 1 लाख रुपये तक की वृद्धि कर सकती है, जिसका खुलासा होना बाकी है।

संबंधित खबरः एक्सक्लूसिव: MG Hector Plus ट्रेडमार्क एप्लिकेशन पर लगी रोक, क्या है MG Motors का पक्ष?

पावर के देने के लिए कंपनी प्लस में पिछले इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। यह कार 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 143bhp का पॉवर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी इसे 48 वॉल्ट हाइब्रिड वैरिएंट में भी पेश कर सकती है। इसी तरह दूसरा इंजन 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल 170bhp का पॉवर व 350nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है।

MG Hector Plus- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter