2020 Creta के बाद Kia Seltos को फीचर्स अपग्रेड, प्राइस में होगी वृद्धि

अभी 17 मार्च को ही हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने भारत में नई क्रेटा (2020 Hyundai Creta) को अपग्रेड करके फिर से मार्केट में उतारा है। अब इसी बात का अनुसरण करते हुए किआ मोटर्स (Kia Motors) भी नई एसयूवी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के फीचर्स को अपग्रेड करेगी। नए फीचर्स के कारण सेल्टोस की प्राइस में भी वृद्धि होगी और इसे अप्रैल महीनें में मार्केट में दोबारा उतारा जा सकता है।

अगस्त 2019 में लॉन्च होने वाली किआ सेल्टोस (Kia Seltos) भारत में 18 विभिन्न कांफिग्रेशन में उपलब्ध है और ये लॉन्च के पहले से ही भारतीय मार्केट में हिट रही है। अब तक कंपनी ने इस कार की 75,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है और अनंतपुर प्लांट से प्रोड्यूज हुई यूनिट का निर्यात भी किया जा रहा है।

ट्रिम्स और संभावित अपग्रेड

भारत में किआ सेल्टोस (Kia Seltos) टेक लाइन और जीटी लाइन के दो स्टाइल में उपलब्ध है। टेक लाइन को HTE, HTK, HTK +, HTX और HTX + ट्रिम्स में खरीदा जा सकता है, जबकि जीटी लाइन को जीटीके, जीटीएक्स और जीटीएक्स + ट्रिम्स में खरीदा जा सकता है। क्रेटा की प्राइस 9.99 लाख तो सेल्टोस की प्राइस 9.89 लाख से शुरू होती हैं।

संबंधित खबरः Kia Motors ने बेची सबसे ज्यादा कार, Hyundai India की बिक्री में गिरावट

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, HTK + ट्रिम में डुअल मफलर डिजाइन (डुअल एग्जॉस्ट), रियर में USB पोर्ट और इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल मिलेगा। इसी अपग्रेड के साथ HTK + ट्रिम की प्राइस में वृद्धि की उम्मीद है। फिलहाल ड्यूल मफलर डिज़ाइन और रियर USB चार्जर GT लाइन वेरिएंट (GTK, GTX और GTX + ट्रिम्स में उपलब्ध) स्टैंडर्ड हैं, जबकि टेक लाइन में HTX और HTX + ट्रिम्स में है।

पावर स्पेसिफिकेशन और प्राइस

पावर आउटपुट की बात करें तो किआ सेल्टोस (Kia Seltos) 1.5 लीटर लीटर के नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 6,300 rpm पर 115PS और 4,500 rpm पर 144 Nm का टार्क पैदा करता है।

संबंधित खबरः टॉप 5 क्लब से उत्साहित Kia Motors छोटे शहरों पर देगी ध्यान

इसी तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 PS और 250 Nm का टार्क डेवलप करता है, जबकि 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन 140 PS और 242 Nm का टार्क देता है। 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, लेकिन ग्राहक CVT (1.5L पेट्रोल इंजन), 6-स्पीड AT (1.5L डीजल इंजन के साथ) या 7-स्पीड DCT (1.4L इंजन के साथ) भी खरीद सकते हैं।

किआ सेल्टोस(Kia Seltos)- प्राइस

  • HTE 1.5 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 9,89,000 रूपए
  • HTK 1.5 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 10,29,000 रूपए
  • HTK + 1.5 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 11,49,000 रूपए
  • HTX 1.5 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 13,09,000 रूपए
  • HTX 1.5 लीटर पेट्रोल-ऑचोमेटिक- 14,09,000 रूपए
  • HTE 1.5 लीटर डीजल-मैनुअल- 10,34,000 रूपए
  • HTK 1.5 लीटर डीजल-मैनुअल- 11,54,000 रूपए
  • HTK + 1.5 लीटर डीजल-मैनुअल- 12,54,000 रूपए
  • HTX 1.5 लीटर डीजल-मैनुअल- 14,13,999 रूपए
  • HTX + 1.5 लीटर डीजल-मैनुअल- 15,33,999 रूपए
  • HTK + 1.5 लीटर डीजल-ऑटोमेटिक- 13,54,000 रूपए
  • HTX + 1.5 लीटर डीजल- ऑटोमेटिक- 16,34,000 रूपए
  • GTX + 1.5 लीटर डीजल- ऑटोमेटिक- 17,34,000 रूपए
  • GTK 1.4 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 13,79,000 रूपए
  • GTX 1.4 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 15,29,000 रूपए
  • GTX + 1.4 लीटर पेट्रोल-मैनुअल- 16,29,000 रूपए
  • GTX 1.4 लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक- 16.29,000 रूपए
  • GTX 1.4 लीटर पेट्रोल-ऑटोमेटिक- 17,29,000 रूपए

*सभी एक्स-शोरूम

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter