Skoda Rapid Rider ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 6.99 लाख रुपये

भारतीय बाज़ार में बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से Skoda Rapid Rider को लॉन्च किया गया है। ये एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है। ये लिमिटेड एडिशन कार अपने एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट से करीब 1 लाख रुपये सस्ती है।

Skoda Rapid Rider कैंडी व्हाइट और कार्बन स्टील एक्सटीरियर पेंट शेड में उपलब्ध होगी। इसमें ब्लैक्ड-आउट डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए ताकि इसे रेग्युलर मॉडल से अलग और स्पोर्टी लुक दिया जा सके। कार में ऑल-ब्लैक ग्रिल लगाया गया है। साथ ही इसमें 15-इंच स्टील व्हील लगाया गया है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड को डुअल-टोन फिनिश दिया गया है। कार में सेंट्रल लॉकिंग, रियर आर्म रेस्ट, टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, चार स्पीकर्स और रियर एसी वेंट्स लगाए गए हैं।

सेफ्टी के लिए Skoda Rapid Rider एडिशन में रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-ग्लेयर इंटीरियर रियर व्यू मिरर, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, हाइड-एडजस्टेबल फ्रंट थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट, रफ रोड पैकेज और इंजन इंमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Skoda Rapid Rider में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 105 PS का अधिकतम पावर और 153Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

कीमत के मामले में Skoda Rapid अपने मुकाबले की कार Maruti Suzuki Ciaz (8.19 - 9.98 लाख रुपये), Hyundai Verna (8.09 - 11.70 लाख रुपये) और Honda City (9.81 - 12.86 लाख रुपये) को कड़ी टक्कर दे रही है।

हाल ही में Skoda Rapid के 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने चाकन, पुणे स्थित अपने प्लांट में Skoda Rapid के 1 लाखवें यूनिट को तैयार किया। ये एक फ्लैश रेड रैपिड मॉन्टे कार्लो कार थी। Skoda Rapid कंपनी की भारत में एंट्री-लेवल कार है। साथ ही ये कंपनी की भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती कार है। इस कार को सबसे पहले साल 2011 में भारत में लॉन्च किया गया था।

Skoda Rapid - देखें तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter