फिर टली नई Skoda Octavia की भारत में लॉन्चिंग, अब 2021 में  

18/04/2020 - 22:34 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

स्कोडा (Skoda) भारत में इस साल के अंत तक स्कोडा ऑक्टेविया (2021 Skoda Octavia) को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण कंपनी को अपने योजना को रद्द करना पड़ गया है। अबू कंपनी इस कार की लॉन्च को लेकर नए तरीके से योजना बनाएगी और संभवतः इसे साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

Skoda Octavia Rs Right Front Three Quarters

कंपनी ने कहा है कि भारत के लिए कार अभी भी ट्रैक पर है,। हमारी ओर से इस साल के अंत तक इसे लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कंपनी को अब लग रहा है कि यह साल 2021 तक जा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमें लग रहा है कि अब नए सिरे से कार के ट्रैक को सुनिश्चित करना पड़ेगा।

फीचर्स

2020 Skoda Octavia Exteriors 1 70c7

बता दें कि कार के कलपुर्जों को भारत लाया जाएगा और फिर यही जोड़ा जाएगा। इसलिए अब निश्चित रूप से 2021 की शुरुआत में आएगी। ये ऑल-न्यू स्कोडा ऑक्टेविया चेक ब्रांड के बेस्टसेलर की चौथी जेनरेशन है, जो कि अपने पिछले म़डल की तरह ही बड़ी सेफ्टी फुल और बेहतर है।

संबंधित खबरः 1 मार्च से Skoda Octavia RS245 की बुकिंग शुरू, हवा से करती है बात

कार मैट्रिक्स-एलईडी हेडलैंप, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप, 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट, 10-इंच कोलंबस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और 12-स्पीकर कैंटन साउंड से लैस है। यह 4,689mm लंबी, 1,829mm चौड़ी, 1,470mm ऊंची और व्हीलबेस 2,686mm है। इसी तरह बूटस्पेस 600 लीटर का है।

इंजन ऑप्शन

2020 Skoda Octavia Exteriors 8 879c

नई स्कोडा ऑक्टेविया को संभवतः 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन (150 PS / 250 Nm) w/oa 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन (190 PS / 320 Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह 2.0 लीटर TDI EVO डीजल इंजन दो एडिशन (150 PS / 340 Nm और 150 PS / 360 Nm) में बाद में भी पेश हो सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन होने चाहिए।

Skoda Octavia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी