ब्रांड के 90 साल पूरा होने पर Jawa की एक स्पेशल एडिशन होगी लॉन्च

10/10/2019 - 11:59 ,  ,  ,   Deepak Pandey

मशहूर बाइक ब्रांड Jawa अपने 90वीं वर्षगांठ पर anniversary edition पेश करके जश्न मनाएगी। कंपनी सुत्रों के मुताबिक इस नई बाइक की केवल 90 यूनिट ही उपलब्ध है। यह एडिशन कंपनी की Jawa, 500 OHV से प्रेरित है। इस नई बाइक की बुकिंग 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

Anniversary Edition कई प्रमुख अपडेट के साथ पेश होगी। इसे नई पेंट स्कीम मिलेगी और फ्यूल टैंक पर 500 OHV पर बेस्ड कलर दिया जाएगा। इस बाइक का ड्यूल-टोन पेंट इसके रेट्रो स्टाइल को और भी शानदार बनाएगा।

फीचर

इस सीरीज के फ्यूल टैंक पर 90th-anniversary edition या special edition की बैजिंग भी हो सकती है। स्पेशल एडिशन होने के कारण कंपनी अपनी इस क्लासिक लीजेंड मोटरसाइकिल को रियर-डिस्क/ड्यूल-टोन एबीएस एडिशन में भी पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ेः Video: रेड रोस्टर ने Jawa के लिए पेश किया ऑफ्टरमार्केट एक्जास्ट सिस्टम

Jawa Classic ड्यूल-चैनल ABS एडिशन की दिल्ली में प्राइस INR 1,72,942 है। इस लिहाज से नई बाइक थोड़ी मंहगी हो सकती है। क्योंकि यह एक स्पेशल एडिशन है, इसलिए कस्टमर को बाइक के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। कंपनी तुरंत बाइक ग्राहक को डिलेवर करेगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

नई बाइक की मैकेनिकल परफार्मेंस पिछले मॉडल के समान होगी और यह 293cc के सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इंजन द्वारा 27.37ps  पर 28nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। कंपनी बाइक में 37.5 किमी/लीटर होने का दावा करती है।

Jawa Classic- यहां देखें इस बाइक की कुछ शानदार तस्वीरें

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter