अब Maruti DZire को भी मिलेगा नया अवतार, क्या कुछ होगा खास?

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में सबसे लोकप्रिय सेडान Maruti DZire को नया अवतार मिलने जा रहा है। इसके पहले साल 2017 में तीसरे जेनरेशन की Maruti DZire को फेसलिफ्ट अवतार प्राप्त हुआ है। अब अप्रैल में इसे फिर से अपडेट किया जा सकता है।

बता दें कि मारुति डिजायर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और सेल्स में टॉप 3 में रही है। 2018 में इस कार ने 2,61,603 यूनिट की बिक्री करके नम्बर 1 स्थान हासिल किया था, जबकि 2019 में 2,08,087 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया था। कहा जा रहा है अप्रैल में मिड-साइज़ रिफ्रेश होने से कार की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और यह सब-कॉम्पैक्ट सेडान फिर से नंबर 1 बन जाएगी।

होने वाले प्रमुख बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक नई मारुति डिजायर में एक नया फ्रंट बम्पर होगा। बाकी ओवरआल प्रोफाइल में बहुत ज्यादा अपडेट नहीं किए जाएंगे। ऐसा ही कुछ अपडेट डिजायर का होगा। हमें उम्मीद है कि अपग्रेड में नई असबाब को शामिल और ट्रिम किया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम को संभवतः नए स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम द्वारा रिप्लेस किया जाएगा।

संबंधित खबरः Maruti WagonR का एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

मारुति डिजायर फिलहाल दो इंजनों के साथ उपलब्ध है। पहला K12M 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट है, जबकि दूसरा D13A 1.3-लीटर डीजल यूनिट है। कुछ ही दिनों में कार के बीएस4 एडिशन को भी बंद किया जा सकता है। पेट्रोल इंजन 61 kW और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 55.2 kW और 190 Nm का टार्क डेवलप करता है। दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

माइलेज और प्राइस

कंपनी का दावा है कि पेट्रोल यूनिट 21.21 किमी/लीटर जबकि डीजल यूनिट 28.4 किमी/लीटर का माइलेज देती है। मारुति डिजायर की प्राइस पेट्रोल इंजन के साथ 5,82,613 (एक्स-शोरूम) रूपए और डीजल इंजन के साथ 6,66,622 (एक्स-शोरूम) है। कंपनी जल्द ही इस नई कार के बारे में अधिकारिक घोषणा कर सकती है।

2017 Maruti Dzire- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter