Maruti WagonR का एस-सीएनजी बीएस6 वेरिएंट लॉन्च, प्राइस और फीचर जानें

15/02/2020 - 11:09 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

घरेलू दिगग्ज मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारत में WagonR के बीएस6 कंप्लेंट S-CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अपडेट मॉडल की प्राइस LXI वेरिएंट में 5.25 लाख रूपए और LXI (O) वेरिएंट में 5.32 लाख रूपए है। इसके विपरीत बीएस 4 मॉडल की प्राइस LXI एडिशन में 4,00,500 रूपए और LXI (O) एडिशन में 5,07,500 रूपए थी।

2019 Maruti Wagon R Review Images Front Three Quar

नई मारुति वैगनआर एस-सीएनजी 60-लीटर की फ्यू टैंक कैपिसिटी के साथ है और 32.52 किमी/किग्रा की माइलेज देने में सक्षम है। इसी तरह पेट्रोल टैंक की कैपिसिटी 32 लीटर है। नए मॉडल की तुलना में बीएस4 मॉडल थोड़ा अधिक किफायती था और 33.54 किमी/किग्रा तक था।

दशक भर पहले हुई थी लॉन्च

2019 Maruti Wagon R Review Images Front 1 2383 D82

बता दें कि मारुति सुजुकी सीएनजी/एस-सीएनजी व्हीकल के साथ लगभग एक दशक पहले लॉन्च हुई थी और पहले से ही सीएनजी और माइल्ड-हाइब्रिड दोनों कारों सहित 1 मिलियन से भी अधिक यूनिट बिक चुकी है। इसी तरह कंपनी का वैगन आर मॉडल की करीब 24 लाख से भी अधिक मॉडल की बिक्री कर चुकी है।

संबंधित खबरः नई Maruti Suzuki Ignis भारत में लॉन्च, प्राइस में भी हुई वृद्दि

मारुति सुजुकी की एस-सीएनजी व्हीकल में ड्यूल ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट) और फ्यूल सिस्टम है। इन व्हीकल को विशेष रूप से ट्यून किया गया है और ड्राइविंग इलाके की परवाह किए बिना शानदार परफार्मेंस देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है।

मैकेनिकल ऑप्शन

2019 Maruti Wagon R Review Images Front Three Quar

मैकेनिकल ऑप्शन में K10B 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन से लैस है। आउटगोइंग इंजन 5,500 आरपीएम पर 43.5 kW (60 PS) और CNG मोड में 3,500 आरपीएम पर 50 एनएम और 50 kW (68 PS) में 5,500 rpm पर और Nm में पेट्रोल मोड में 3,500 Npm का टॉर्क डेवलप करता है। कंपनी ने अभी बीएस6 के आउटपुट रेसियो जारी नहीं किए हैं।

Maruti WagonR की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी