बीएस-6 कंप्लेंट में Maruti WagonR 1.0 लीटर लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर

21/11/2019 - 08:00 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता मारूति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2020 में लागू होने जा रहे बीएस-6 नार्म्स के पहले ही भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक Maruti WagonR को बीएस-6 में अपडेट किया है। कार को अपडेट करने के बाद इसे लॉन्च भी कर दिया गया है। इस तरह कंपनी ने इस अपडेट के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो में एक और बीएस-6 प्रोडक्ट को जोड़ लिया है।

2019 Maruti Wagon R Review Images Front Three Quar

 

हालांकि मारूति सुजुकी ने नई Maruti WagonR की लॉन्चिंग के बारे में किसी बताया नहीं और चुपचाप ही लॉन्च किया। नए मॉडल की कीमत 4.42 लाख रूपए से लेकर 5.41 लाख रूपए तक रखी गई है। यह प्राइस BS-IV वैगन आर 1.0 लीटर की तुलना में करीब 8,000 रूपए ज्यादा है।

1.2 लीटर पहले ही हो चुकी है लॉन्च

2019 Maruti Wagon R Review Images Front 1 2383 D82

आपको शायद याद हो Maruti Suzuki ने जून 2019 में BS-VI वैगन आर 1.2 लीटर को भी लॉन्च किया था और इसके पहले भी जनवरी 2019 में तीसरे जेनरेशन की वैगन आर लॉन्च हुई थी। दरअसल कंपनी ने अपने इस लोकप्रिय मॉडल को ग्राहकों के लिए व्यावहारिक बनाया है और यही इस ब्रांड की सबसे बड़ी यूएसपी रही है।

इसे भी पढ़ेः एक ही महीनें में ही Maruti S-Presso टॉप 10 सेलिंग कार की सूची में शामिल

मैकेनिकल की बात करें तो BS-VI मारुति वैगन आर 1.0 लीटर के BS-IV एडिशन की तरह है, जो कि समान 68 PS 998cc के तीन-सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन से संचालित होती है। कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है

माइलेज हुआ प्रभावित

2019 Maruti Wagon R Review Images Front Three Quar

बीएस- VI में अपडेट होने के साथ ही इस मॉडल के माइलेज में भी कमी आई है। यह कार पहले 1 लीटर में 22.5 किमी चलती थी, लेकिन अब 21.79 किमी/लीटर हो गई है। इसके अलावा कार के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह माना जा सकता है कि प्राइस में केवल 8 हजार की बढ़ोत्तरी से कार बिक्री पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Maruti Vagon R

Maruti WagonR की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी