Maruti Suzuki Ertiga और Tour M का सीएनजी वेरिएंट भारत में लॉन्च

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाज़ार में Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Tour M के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Ertiga CNG की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये और Maruti Suzuki Tour M CNG की एक्स-शोरूम कीमत 8.83 लाख रुपये रखी है। 

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Ertiga के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.20 किलोमीटर प्रति किलो होगी। इस वेरिएंट को सुजुकी के SHVS स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस नहीं किया गया है। इस वेरिएंट में ऑटो-फ्यूल स्विच दिया गया है। इस वेरिएंट में भी K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। पेट्रोल मोड में ये इंजन104.69 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 92.45 PS का अधिकतम पावर और 122Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Maruti Suzuki Ertiga CNG को VXi ट्रिम पर तैयार किया गया है। इस वेरिएंट में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इंमोबिलाइज़र, स्पीड सेंसर लॉक, चाइल्ड लॉक रियर डोर और पार्किंग सेसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार पैसेंजर वर्जन व्हाइट, सिल्वर, मैग्मा ग्रे, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं, कार का टैक्सी वेरिएंट सिर्फ व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी इस कार के साथ 2 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

कंपनी जल्द ही Ertiga पर ही आधारित Maruti Suzuki XL6 को लॉन्च करने जा रही है। ये इस कार का प्रीमियम वेरिएंट होगा जिसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार को 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए होगी।

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter