Maruti Suzuki Alto सेल्स में बनी भारत की नम्बर.1 कार

भारत कारों की दृष्टि से एक बड़ा बाजार है और मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें यहां काफी पॉप्यूलर रही हैं। हाल ही में सामने आए बिक्री के आकड़ों से पता चला है कि मारूति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) सबसे ज्यादा बिक्री वाली कार बनकर उभरी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) के करीब 1,90,814 यूनिट्स की बिक्री की है।

आकड़ों के मुताबिक अगर पिछले साल से बिक्री में तुलना की जाए तो वित्त वर्ष 2019 में मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) के 2,59,401 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, इस तरह इस वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 26 फीसदी की कमी है, जिसका कारण कोरोना और ऑटोमोबाइल उद्योग की मंदी को बताया जा रहा है।

डाइमेंशन और स्पेसिफिकेशन

Maruti Suzuki Alto के डाइमेंशन की बात करें तो यह 3445 mm लंबी, 1490 mm चौड़ी, 1475 mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस लगभग 2360 mm है। कार का कुल वजन 1185 किलो है, जबकि फ्यूल टैंक 35 लीटर की क्षमता के साथ है। ये कार फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक से लैस है।

संबंधित खबरः  बीएस6 में अपडेट होकर Maruti Alto CNG हुई लॉन्च, प्राइस 4.33 लाख से शुरू

Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 47.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि ट्रांसमिशन में इंजन 5 स्पीड मैनुअल से जुड़ा है। ये कार फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन से लैस है जबकि रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

प्राइस और माइलेज

मारूति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के प्राइस और माइलेज की बात करें तो मारूति सुजुकी इसके साथ 22.05 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा करती है, जबकि सीएनजी वेरिएंट के लिए 31.59 किमी/किलो ग्राम के माइलेज का दावा है। इसी तरह प्राइस की बात करें तो Maruti Suzuki Alto की शोरूम प्राइस 2,94,800 रुपये से शुरू है।

Maruti Alto- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter