Maruti Vitara Brezza स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें क्या है इसकी खूबियां

25/05/2019 - 09:48 | ,  ,  ,   | Suvasit

मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Vitara Brezza के स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन को 29,990 रुपये अतिरिक्त चुका कर खरीदा जा सकता है। इस एसयूवी के रेग्युलर मॉडल की कीमत 7.67 लाख रुपये से लेकर 10.42 लाख रुपये के बीच है।

Maruti Vitara Brezza Sports एडिशन में कई एक्सेसरीज दी जा रही है। इनमें नया सीट कवर, डिजाइनर मैट, स्लाइड क्लैडिंग, बॉडी ग्राफिक्स, फ्रंट और रियर गार्निश, लेदर स्टीयरिंग कवर, व्हील आर्च किट, नेक कुशन इत्यादि शामिल है। इस एसयूवी के मौजूदा ग्राहक भी इस एक्सेससरीज पैकेज को खरीद सकते हैं।

Maruti Vitara Brezza Sports

इंजन स्पेसिफिकेशन

Maruti Vitara Brezza को D13A 1.3.-लीटर DDiS 200 डीज़ल इंजन लगा है। ये इंजन का प्रोडक्शन जल्द ही बंद होने वाला है। ये इंजन 89.7 PS का अधिकतम पावर और 200Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव की सुविधा है।

पढ़ें : Mahindra XUV300 vs Maruti Suzuki Vitara Brezza : क्या है इन दोनों एसयूवी की खूबियां

मार्च 2020 में D13A 1.3-लीटर DDiS 200 डीज़ल इंजन को K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया जाएगा। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी सियाज़ और मारुति सुजुकी अर्टिगा में भी किया जाता है। ये 4-सिलिंडर इंजन 104.69 PS का अधिकतम पावर और 138Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जा सकता है।Maruti Vitara Brezza Sports Limited Edition

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Maruti Vitara Brezza का दबदबा है। हाल ही में इस सेगमेंट में Hyundai Venue की भी एंट्री हुई है जिसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 10.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है। उम्मीद है कि Hyundai Venue का Maruti Vitara Brezza से मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। हालांकि, मारुति सुजुकी बाज़ार के दांव-पेंच को बखूबी जानती है। मुकाबले में बने रहने के लिए प्रोडक्ट को कैसे बेहतर बनाना है, वो भी उसे बखूबी पता है।

Maruti Vitara Brezza ने महज़ 35 महीने में 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। फिलहाल, इस एसयूवी का नाम देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शुमार है। 2016 से लेकर अब तक इस एसयूवी के 4.35 लाख यूनिट बिक चुके हैं।

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी