MG Hector पेट्रोल बीएस6 में अपग्रेड, प्राइस में करीब 26,000 रूपए की वृद्धि

एमजी मोटर्स (MG Motores) ने कथित तौर पर अपनी नई एसयूवी एमजी हेक्टर (MG Hector) पेट्रोल बीएस6 में एपग्रेड कर दिया है। कहा जा रहा है कि नई हेक्टर पेट्रोल की प्राइस में 26,000 रूपए की वृद्धि हुई है। इस रेंज के बेस वेरिएंट की प्राइस 12.74 लाख से शुरू होती है जबकि टॉप ऑफ वेरिएंट 17.44 लाख रूपए तक है।

भारत में एमजी हेक्टर एक नई लोकप्रिय एसयूवी बनकर उभरी है और भारत की सड़कों पर इसका मुकबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata Harrier और Jeep Compass जैसी हॉट एसयूवी से है। इसी तरह कंपनी MG Hector के डीजल वेरिएंट को जो कि बीएस6 के साथ होगी उसे भारत में मार्च 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।

पावर अपग्रेड

बीएस6 में अपडेट हुई MG Hector पेट्रोल 1.5L टर्बोचार्ज्ड इंजन - 143 PS और 250 Nm के इंजन आउटपुट को नहीं बदला है। ट्रांसमिशन ड्यूटी 6-स्पीड मैनुअल यूनिट या 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक यूनिट के साथ है। इसके अलावा 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम ऑप्शनल है है, और यह पेट्रोल इंजन केवल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है।

संबंधित खबरः वर्ल्ड एक्सक्लूसिव: बड़ी और नेक्स्ट जेनरेशन Kia Carnival की इन्फार्मेशन

एमजी मोटर्स (MG Motores) की अन्य अपडेट में ऑटो एक्सपो 2020 में अपने करीब 14 मॉडलों की लाइन-अप को की घोषणा कर सकती है। इस रेंज में MG D90, six-seat Hector यानि Hector Plus, MG D90 और Roewe Vision-i concept जैसे मॉडल हो सकते हैं। पेट्रोल वेरिएंट की तुलना मे डीजल बीएस6 एडिशन करीब 50,000 रूपए तक महंगी हो सकती है।

बीएस6 एमजी हेक्टर(MG Hector) पेट्रोल (पहले और अब, एक्स-शोरूम) प्राइस

  • Style   INR 12.74 लाख (नई),  12.48 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए
  • Super INR 13.54 लाख (नई), 13.28 लाख(पुरानी), वृद्दि  26,000 रूपए
  • Super Hybrid 14.14 लाख (नई),  13.88 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए
  • Smart Hybrid  15.24 लाख (नई), 14.98 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए
  • Smart DCT    15.94 लाख (नई),  15.68 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए
  • Sharp Hybrid- 16.54 लाख (नई),  16.28 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए
  • Sharp DCT-  17.44 लाख (नई), 17.18 लाख(पुरानी), वृद्दि 26,000 रूपए

MG Hector- इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter