नए स्पाई इमेज के साथ नई MG Hector Plus की नई अपडेट  

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी पॉप्यूलर कार एमजी हेक्टर (MG Hector) के प्लस नाम पर कार्य कर रही है और यह मूल रूप से हेक्टर पर ही बेस्ड होगी। कंपनी इसे फरवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इस एसयूवी की पहले भी स्पाई इमेज सामने आ चुकी है और एक बार फिर आई है।

MG Hector Plus में चार रियर सीटें और प्रत्येक रो में दो की सुविधा होगी। नया मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में और भी ज्यादा स्टाइलिश होगा। नई प्लस नए हेडलैम्प्स के साथ अपमार्केट और स्पेशल दिखाई देगी और कंपनी इसमें एक शानदार विंडो के साथ लैस करेगी।

अपडेट, इंजन ऑप्शन और प्राइस

रियर के प्रमुख डिफरेंट में टेल लैंप डिजाइन होगा और इसकी अपील बढ़ाने के लिए चारों ओर क्रोम ट्रिम होगा। नई हेक्टर को उन सभी स्पेसिफिकेशन के साथ पैक किया जा सकता है जो रेग्यूलर 5-सीटर हेक्टर में नहीं है। इन फीचर्स में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एक हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः एक्सक्लूसिव: MG Hector Plus ट्रेडमार्क एप्लिकेशन पर लगी रोक, क्या है MG Motors का पक्ष?

जहाँ तक इंजन ऑप्शन का सवाल है तो यह रेग्यूलर की तरह होगी, लेकिन बीएस6 के अनुरूप होगी। MG Hector Plus की प्राइस शो-रूम के हिसाब से 13-13.50 लाख रूपए से होनी चाहिए। 3-रो एसयूवी में Hector Plus का मुकाबला Tata Gravitas और Mahindra XUV500 से होगी।

नीचे इंजन के विभिन्न कांफिग्रेशन दिए जा रहे हैं--

  • 1.5L टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (143 PS / 250 Nm), 6-स्पीड MT या 6-स्पीड DCT, FWD
  • 1.5L टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (143 PS / 250 Nm) 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ, 6-स्पीड MT, FWD
  • 2.0L टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन (170 PS / 350 Nm), 6-स्पीड MT

[इमेज सोर्स: ElectricVehcileWeb]

MG Hector-इमेज गैलरी

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter