MG Hector के फीचर्स इंटरनेट पर लीक, जानें क्या खास है इस एसयूवी में

MG Hector को भारतीय बाज़ार में पेश कर दिया गया है। इस नई एसयूवी की डिलिवरी जून से शुरू की जाएगी। फिलहाल, इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, इसी बीच इंटरनेट पर इस एसयूवी के फीचर्स लीक हो गए हैं। इंटरनेट पर एक स्पेसिफिकेशन शीट वायरल हो रही है जिसमें इस एसयूवी की खूबियों का खुलासा हो गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

MG Hector भारत में एक 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन (170 PS/350Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी लॉन्च करेगी।

इसके अलावा ये एसयूवी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी। इसमें एक 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम लगा होगा जो फ्यूल एफिशिएंसी को करीब 12 फीसदी बेहतर बनाएगा। लेकिन, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। एमजी हेक्टर चार ग्रेड - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में लॉन्च होगी।

फीचर्स

जानें एमजी हेक्टर की खूबियां

लीक हुई ब्रोशर की मानें तो MG Hector के बेस स्टाइल ग्रेड में फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, कपहोल्डर, 60:40 फ्लैट-फोल्डिंग रियर सीट, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स, 4 स्पीकर, रियर एसी वेंट्स, डुअल-फ्रंट एयरबैग, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 4-डिस्क ब्रेक, एबीएस, ईएसपी, टीसीएस , वीएसएम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

कार के सुपर ग्रेड में 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, 4-स्पीकर, 2-ट्वीटर्स, एलईडी टेल लैंप, क्रूज़ कंट्रोल, क्रोम डोर हैंडल, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, एमजी हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट में ऑनलाइन नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 7-इंच MID, 4 एयरबैग, पैसिव की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6-वे इलेक्ट्रिनॉकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रोम लाइन और 17-इंच मशीन्ड एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।

एमजी हेक्टर चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।

इससे भी ज्यादा फीचर्स के लिए आपको MG Hector के टॉप-ऑफ-द-लाइन शार्प वेरिएंट में अपग्रेड करना होगा। इस ग्रेड में आपको 6-एयरबैग, पैनारोमिक सनरूफ, सनग्लास होल्डर, हीटेड ORVM, रेन सेंसिंग वाइपर, 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप, मूड लाइटिंग, 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

MG Hector पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसमें कैंडी व्हाइट, ऑरोरा सिल्वर, स्टैरी ब्लैक, बरगंडी रेड और ग्लेज़ रेड में उपलब्ध होगी।

[ब्रोशर फोटो क्रेडिट: Team-BHP]

पसंदीदा खबरें

Featured Stories

Subscribe to our daily newsletter